पैरेट फीवर क्या है, जानें इसके लक्षण
पैरेट फीवर को सीटोकोसिस के नाम से जाना जाता है.
पैरेट फीवर होने का मुख्य कारण पक्षियों में पाया जाने वाला बैक्टीरिया है.
पैरेट संक्रमित पक्षी द्वारा काटने से या फिर उसके संपर्क में आने से यह बुखार हो रहा है.
संक्रमित पक्षी में इस बुखार का लक्षण आपको दिखाई नहीं देगा.
1
2
पैरेट फीवर के लक्षण क्या है?
बुखार आना.
3
सूखी खांसी आना
सिरदर्द होना.
4
सांस लेने में दिक्कत होना.
5
ठंड लगना.
मांसपेशियों में दर्द बना रहना.