कोलकाता : नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती को पश्चिम बंगाल सरकार ने ‘देशनायक दिवस’ के रूप में मनाया. प्रदेश की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की सुप्रीमो ममता बनर्जी के नेतृत्व में इस अवसर पर श्याम बाजार के पांच माथा मोड़ से रेड रोड स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा तक रैली निकली, जिसमें जनसैलाब उमड़ पड़ा. सड़क के दोनों ओर रस्सी के जरिये बैरिकेडिंग करके लोगों को नियंत्रित किया गया. हर कोई अपनी मुख्यमंत्री से एक बार हाथ मिलाने को बेताब था, लेकिन सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें ऐसा करने से रोक दिया. रेड रोड पर आयोजित रैली में ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार के कई फैसलों की आलोचना की. केंद्र के पराक्रम दिवस का मजाक उड़ाया और बंगाल सरकार के देशनायक दिवस मनाने के फैसले को सही ठहराया.
| प्रभात खबर
कोलकाता में बंगाल की चीफ मिनिस्टर ममता बनर्जी ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस को पुष्पों की माला अर्पित की.
| प्रभात खबर
श्याम बाजार पांच माथा मोड़ पर सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर ममता बनर्जी ने माल्यार्पण किया.
| प्रभात खबर
देशनायक दिवस पर ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार के फैसलों की आलोचना की और नेताजी की महानता के बारे में बताया.
| प्रभात खबर
श्याम बाजार से रेड रोड तक ममता बनर्जी के नेतृत्व में नेताजी की जयंती पर निकली पदयात्रा में विशाल जनसमूह उमड़ा. ड्रोन से रैली की निगरानी की गयी.
| प्रभात खबर
ममता बनर्जी की रैली के दौरान आजाद हिंद फौज के गीत बज रहे थे.
| प्रभात खबर
कोलकाता में श्याम बाजार से रेड रोड के बीच सड़क पर नेताजी के पोस्टर के साथ ममता बनर्जी के पोस्टर भी लगाये गये थे. लोग हाथों में तिरंगा लेकर चल रहे थे.
| प्रभात खबर
रस्सी से बैरिकेडिंग करके सुरक्षाकर्मियों ने आम लोगों को ममता बनर्जी से मिलने से रोका. लोग अपने फोन से ममता बनर्जी की तस्वीरें ले रहे थे. उनका वीडियो भी बना रहे थे.
| प्रभात खबर
ममता बनर्जी की रैली में विशाल तिरंगा लेकर लोग चल रहे थे. इस रैली में किसी पार्टी का झंडा नहीं था.
| प्रभात खबर
Posted By : Mithilesh Jha
| प्रभात खबर