1. पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान तेज हो गया है.
| प्रभात खबर
2. पीएम नरेंद्र मोदी ने रविवार को कोलकाता के ब्रिगेड मैदान में लाखों लोगों की भीड़ को संबोधित किया.
| प्रभात खबर
3. पीएम मोदी ने ममता बनर्जी सरकार पर हमले किए. अपने भाषण में बुआ-भतीजा पर भी तंज कसा.
| प्रभात खबर
4. पीएम मोदी की रैली को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला.
| प्रभात खबर
5. ब्रिगेड रैली में मंच पर नामचीन चेहरे थे तो भीड़ में जबरा फैन ‘मोदी-मोदी’ करते दिखे.
| प्रभात खबर
6. रैली में शामिल होने वाले बीजेपी कार्यकर्ता अजब-गजब रंग में दिखे.
| प्रभात खबर
7. ब्रिगेड रैली में शामिल होने वाले बीजेपी कार्यकर्ताओं ने अनोखा वेशभूषा अपना रखा था.
| प्रभात खबर
8. किसी ने बदन को भगवा कलर से रंगकर ‘जय श्री राम’, ‘बीजेपी’ और ‘मोदी’ लिख रखा था.
| प्रभात खबर
9. रैली में शामिल होने वाले बीजेपी कार्यकर्ता ‘हनुमान’ बने दिखे.
| प्रभात खबर
10. रैली में शामिल होने आए बीजेपी कार्यकर्ता ‘जय श्री राम’ के नारे लगाते भी दिखे. <em>(सभी फोटो:- आलोक डे) </em>
| प्रभात खबर