ऑनलाइन शापिंग में कई अजीब चीजें भी मिलती हैं. हाल में ही अमेजन पर मिल रहे गोबर के उपलों ने खूब सुर्खियां बटोरी. आइये जानते हैं और कौन - कौन सी अजीब चीजें हैं जो बाजार में मिल रहीं हैं. इनमें से कई चीजों पर ईएमआई का भी ऑप्शन है.
| social media
पहले नंबर पर गोबर के उपलों ने ही अबतक अपना स्थान बनाये रखा है. अब भी 110 रुपये में 12 पीस गोबल के उपले बिक रहे हैं. शहर में उपले आसानी से नहीं मिलते तो लोग ऑनलाइन खरीद रहे हैं.
| social media
पहले नंबर पर गोबर के उपलों ने ही अबतक अपना स्थान बनाये रखा है. अब भी 110 रुपये में 12 पीस गोबल के उपले बिक रहे हैं. शहर में उपले आसानी से नहीं मिलते तो लोग ऑनलाइन खरीद रहे हैं.
| social media
यहां फलों फूलों की बीज के साथ- साथ आपको कई अलग चीजें भी मिलती हैं. यहां लाल फूल का बल्ब मिल रहा है.
| social media
यहां आम की पत्तियां भी अच्छी कीमत पर बेची जा रही है. ऑनलाइन आप आम की पत्ती की पट्टी 80 रुपये में खरीदी जा रही है.
| social media
कई अजीब चीजें भी अमेजन पर मिल रही हैं. यह खुजली करने वाली स्टीक है जिसकी कीमत अमेजन पर 179 रुपये की है. आपके हाथ अगर पीठ में खुजली करते वक्त नहीं पहुंचते तो यह प्रोडक्ट मदद करता है.
| social media
घास, गोबर के साथ ऑनलाइन अब आप कोयला भी मगंवा सकते हैं. पांच किलो का पैकेट कोयले के साथ आता है.
| social media
गेंदा फूल भी अमेजन पर बिक रहा है. यहां आपको गेंदा फूल का पौधा बिक रहा है. यहां इसके लिए 308 रुपये देने पड़ सकते हैं.
| social media