नए साल में कर रहे हैं फिटनेस जर्नी की शुरूआत, तो फॉलो करें ये टिप्स

Neha Singh

नया साल 2024 की शुरूआत बस होने वाली है. किसी भी नई चीज की शुरूआत करने के लिए नया साल एक बेहतर मौके के रूप में जाना जाता है. नए साल का बहुत लोग रेजोल्यूशन लेने के लिए भी इंतजार करते हैं. आप भी ऐसे करें <a href="https://www.prabhatkhabar.com/topic/weight-loss-tips">फिटनेस जर्नी</a> की शुरूआत.

fit body | Unsplash

करें फिटनेस जर्नी की शुरूआत

फिट होने और लंबे समय तक फिटनेस जर्नी को कंटिन्यू करने के लिए कम समय और हल्के वर्कआउट से शुरूआत करें. शुरूआत में ही हेवी वर्कआउट से शुरू ना करें. शुरूआत में 15-20 मिनट से शुरूआत करें और बाद में टाइमिंग को बढ़ाए.

| Unsplash

कम से करें शुरूआत

वर्कआउट शुरू करने से पहले अपने लिए लक्ष्य निर्धारित करें. रोज अपने लक्ष्य के हिसाब से वर्कआउट करें. जरूरी है कि अपने वर्कआउट को डेली बेसिस पर ट्रैक करें और अपने एचीवमेंट्स को पेपर पर नोट करें.

workout | Unsplash

लक्ष्य तय करें

अपने लक्ष्य को सेट करें और उसे पूरा करने पर खुद को रिवार्ड दें. फिटनेस लक्ष्य को पूरा करने के बाद खुद को प्रोत्साहन देने के लिए खुद को कुछ रिवार्ड या गिफ्ट दें. इसके लिए आप अपना फेवरेट सामान या फिटनेस गैजेट गिफ्ट कर सकते हैं.

workout | Unsplash

खुद को दें रिवार्ड

अगर आपके साथ कोई है वर्कआउट करने के लिए तो यह बहुत अच्छा है. किसी के साथ वर्कआउट करने से आपको भी मोटिवेशन मिलता है.

workout | Unsplash

साथ में करें वर्कआउट

फिटनेस जर्नी की शुरूआत करने के लिए सबसे आसान है अपने फेवरेट वर्कआउट से शुरूआत करें. इसके लिए धीरे-धीरे शुरू करके फिर तीव्रता बढ़ाएं.

workout | Unsplash

फेवरेट वर्कआउट करें शुरूआत

अगर आप फिटनेस जर्नी में हैं तो इसे ट्रैक करना बहुत जरूरी है. ऐसा करने से आपको अपनी ग्रोथ का आइडिया मिलेगा.

workout | Unsplash

प्रोगरेस करें ट्रैक

अगर आप रेगुलर वर्क आउट कर रही हैं, तो अपने शरीर को प्रॉपर रेस्ट भी दें. यह आपकी सेहत के लिए बहुत अच्छा होगा.

workout | Unsplash

शरीर को प्रॉपर रेस्ट दें

<a class="cta-anchor" href="https://www.prabhatkhabar.com/ampstories/life-and-style/tasty-foods-to-try-in-winter-nsw" target="_blank" rel=""><span class="cta-text">also read</span></a>

workout | Unsplash

पसंदीदा खाना ना छोड़े