Weight Loss Breakfast Tips: वजन घटाना है तो ब्रेकफास्ट में खाएं ये चीजें, महीने भर में गायब हो जाएगा फैट

Prabhat khabar Digital

मोटापा आजकल ज्यादातर लोगों की समस्या है. बढ़ा हुए वजन की वजह शरीर में फैट का जमा होना है. आपका दिल अजीज नाश्ता ही है जो आपको पूरे दिन के लिए एनर्जी और उत्साह देता है.आइये जानते हैं कि नाश्ते में किन-किन चीजों का सेवन करने से आपका वजन कम हो सकता है.

| instagram

अंडे

अंडे स्क्रैंबल्ड, पोच्ड, सनी साइड-अप और कैसरोल चाहे जिस भी तरीके से आप खाएं लेकिन यह सुनिश्चित करें कि आप रोज एक अंडा जरूर खाएं. यह वजन घटाने में आपकी सहायता करेगा.

| instagram

ओट्स

ओट्स फाइबर से भरपूर ओट्स हेल्दी नाश्ता माना जाता है. इसमें एंटीऑक्सिडेंट भी होते हैं जो आपको स्वस्थ रखने के साथ दिल की बीमारियों से भी बचाते हैं. वहीं अगर आप रोजाना ओट्स का सेवन करते हैं. आपका शुगर और क़ॉलेस्ट्रॉल भी कंट्रोल में रहता है.

| instagram

केला

केला हम में से बहुत से लोगों का ऐसा मानना है कि केला खाने से हम मोटे हो जाते हैं. यह बात सच से बहुत दूर है, क्योंकि यदि आप इसका सेवनउ आप मॉडरेशन के साथ करते हैं, तो यह आपके लिए परफेक्ट वेट लॉस मील बन जाता है. केला खुद में एक पावर हाउस है। एनर्जी का बहुत अच्छा स्रोत है.

| instagram

पोहा

पोहा पोहा को सबसे हेल्दी नाश्ता माना जाता है. इसमें मूंगफली मिलाने से ये एक प्रोटीन युक्त भोजन बन जाता है. जिसे सुबह खाया जा सकता है. वहीं पोहा को और हेल्दी बनाने के लिए इसमें प्याज, टमाटर, आलू भी डाल सकते हैं.

| instagram

दही

दही अगर आपको दूध पसंद नहीं है तो दूध से मिलने वाले कैल्शियम की भरपाई आप दही से कर सकती हैं। इसमें पर्याप्त मात्रा में कैल्शियम और मिनरल्स होते हैं. इसमें मौजूद प्रोबायोटिक्स आपके पेट के स्वास्थ्य के लिए बहुत अच्छा होता है. यह आपकी इम्यूनिटी को भी बढ़ाता है वजन को कम करता है.

| instagram

मूंग दाल का चीला

मूंग दाल का चीला अगर आप वजन कम करना चाहते हैं तो आप नाश्ते में मूंग की दाल से बना चीला खा सकते हैं. मूंग की दाल में विटामिन ए, बी, सी , फाइबर, प्रोटीन जैसे पोषक तत्व पाये जाते हैं. ये आपको पाचन तंत्र को स्वस्थ रखने के लिए एए हेल्दी विकल्प है. वहीं ये आपका वजन कम करने में भी मदद करता है.

| instagram