मेष- इस वीक आप अपने प्रेमी के साथ कहीं घूमने जाएं. दोनों साथ में क्वालिटी टाइम बिताएं और एक-दूसरे को समझने का प्रयत्न करें.
मेष | Prabhat Khabar Graphics
वृष- पारिवारिक शांति के लिए आपको महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभानी पड़ेगी. अपनी भावनाओं को फोकस करने का प्रयास करें.
वृष | Prabhat Khabar Graphics
मिथुन- यदि कोई फैमिल प्रॉपर्टी सम्बन्धी मामला विवादग्रस्त है, तो उसे आपसी सदभाव से सुलझाने की चेष्टा करें. परिवार में शुभ कार्य होने के योग हैं.
मिथुन | Prabhat Khabar Graphics
कर्क- परिवार में सन्तान होने का योग भी चल रहा है. प्रेम-प्रसंग में बहुत अच्छा अवसर मिलेगा. युवाओं के लिए यह समय अनुकूल है. आप कैरियर में अच्छा परफॉमेंस देने में समर्थ होंगे.
कर्क | Prabhat Khabar Graphics
सिंह- पिछले कुछ दिनों से चली आ रही कैरियर में चिन्ताकारक स्थितियों में सुधार होगा. अभी तक आपके बिजनेस में जो मंदी आई हुई थी, वह एक बार फिर तेजी पकड़ लेगी.
सिंह | Prabhat Khabar Graphics
कन्या<del>-</del> संतान के विवाहादि शुभ कार्य होने की योजना बनेगी. लव लाइफ में पिछले कुछ दिनों से जो समस्यायें चल रही थीं उसका समाधान मिलने की संभावना है
कन्या | Prabhat Khabar Graphics
तुला- इस समय आप किसी से इमोशनली इनवॉल्व हो सकते हैं. जिससे आगे चल कर आपके जीवन में नया मोड़ आयेगा.
तुला | Prabhat Khabar Graphics
वृश्चिक- आपके काम-काज के साथ ग्लैमर भी जुड़ेगा. परीक्षा-प्रतियोगिता के क्षेत्र में मनोनुकूल सफलता की प्राप्ति होगी. बिजनेस में आमदनी के नये स्रोत मिलेंगे.
वृश्चिक | Prabhat Khabar Graphics
धनु- बिजनेस आदि में परिजनों का सहयोग मिलेगा. युवाओं को नई नौकरी के लिए प्रपोजल मिल सकता है.
धनु | Prabhat Khabar Graphics
मकर- वैसे युवक-युवतियों जो जॉब की तलाश में हैं या कोई नया व्यवसाय शुरू करने की सोच रहें हैं, तो आपको सफलता के लिए कुछ समय इंतजार करना पड़ेगा.
मकर | Prabhat Khabar Graphics
कुंभ- अपने पार्टनर के साथ कहीं घूमने जाने का प्रोगाम बनेगा. अविवाहितों का विवाह होने के लिए बात आगे बढ़ेगी. प्रोफेशनल लाइफ में कुछ उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ेगा.
कुंभ | Prabhat Khabar Graphics
मीन- जॉब में नई मीटिंग, यात्रा, नए संबंध आदि के अवसर बन रहे हैं. बिजनेस की स्थिति आपके नियत्रंण में रहेगी. संतोषजनक आर्थिकलाभ होगा.
मीन राशि | Prabhat Khabar Graphics