मेष राशि- कारोबार में धन आगमन के स्रोत बढ़ेंगे. प्रतियोगिता में सफलता मिलने की संभावना. आर्थिक स्थिति में सुधार होगा.
mesh weekly rashifal | Prabhat Khabar Graphics
वृष राशि- धन निवेश संबंधी योजनाएं पर विचार-विमर्श करना बेहतर होगा.जॉब में सहकर्मियों से सहयोग तथा बॉस के मदद सफलता मिलने के योग हैं.
vrishabh weekly rashifal | Prabhat Khabar Graphics
मिथुन राशि- आपका सपना व योजनाएं साकार रूप में परिणत हो सकता है. रोजगार के उचित अवसर प्राप्त होंगे. भौतिक सुख-सम्पन्नता में वृद्धि.
mithun weekly rashifal | Prabhat Khabar Graphics
कर्क राशि- जॉब में सम्मान और स्टेटस के मामले में सबसे ऊपर होंगे. महत्वपूर्ण समाचारों की प्राप्ति होगी.परिवार के सभी सदस्य आपसे प्रसन्न रहेगें.
kark weekly rashifal | Prabhat Khabar Graphics
सिंह राशि- शुभ कार्य में धन व्यय होगा. संतान पक्ष से महत्वपूर्ण समाचारों की प्राप्ति होगी. गुप्त शत्रु से सतर्क रहने की जरूरत है.
singh weekly rashifal | Prabhat Khabar Graphics
कन्या राशि- किसी नये बिजनेस की योजना बना रहे हैं तो समय अनुकूल है. बड़े-बुजुर्गो से प्यार व आशीर्वाद मिलेगा. नौकरी के प्रयास में सफलता मिलेगी.
kanya weekly rashifal | Prabhat Khabar Graphics
तुला राशि- जॉब में सीनियर तथा बॉस से सहयोग मिलेगा.उच्च शिक्षा के विद्यार्थियों के समय अच्छा है. सामाजिक स्टेटस, मान सम्मान, उपहार,पुरस्कार की प्राप्ति होगी.
tula weekly rashifal | Prabhat Khabar Graphics
वृश्चिक राशि- इस सप्ताह आप अपने लक्ष्य को आसानी से हासिल कर पाएंगें. स्वजन-रिश्तेदारों से सुख-सहयोग मिलेगा. गृह-भूमि-वाहन का सुख मिलेगा.
vrishchik weekly rashifal | Prabhat Khabar Graphics
धुन राशि- बिजनेस में उन्नति के लिए नयी योजना बनेगी. कोई हर्षदायक समाचार की प्राप्ति होगी. जिससे मानसिक परेशानी दूर होगी.
dhanu weekly rashifal | Prabhat Khabar Graphics
मकर राशि- कैरियर के क्षेत्र में कई लाभकारी अवसरों की प्राप्ति होगी. धार्मिक कार्य में रुचि बढ़ेगी. आपको अपनों का प्यार और आशीर्वाद मिलेगा.
makar weekly rashifal | Prabhat Khabar Graphics
कुंभ राशि- बिजनेस में कई बड़ा ऑडर आपकी लापरवाही से हाथ से निकल जाएगा. परिवार में शुभ कार्य होने के योग हैं.स्वजन-मित्रों का सहयोग मिलेगा.
kumbh weekly rashifal | Prabhat Khabar Graphics
मीन राशि- नई आर्थिक व्यावसायिक योजना बनेगी. आपसी संबंध बनाये रखने में अपने आप पर नियंत्रण रखें. युवा वर्ग परीक्षा-प्रतियोगिता में बेहतर परफॉरमेंस देंगे.
meen weekly rashifal | Prabhat Khabar Graphics