मेष साप्ताहिक राशिफल<br>इस सप्ताह कोई बड़ा काम मिलने की उम्मीद है. आप जिस किसी भागादौड़ी में व्यस्त हैं जल्द ही वो काम सफल होने वाला है. इस सप्ताह आप जिस पर भरोसा करेंगे, वही आपको धोखा देगा.
मेष साप्ताहिक राशिफल | Prabhat Khabar Graphics
वृष साप्ताहिक राशिफलवृष साप्ताहिक राशिफल<br>सही और गलत का सही फैसला करते हुए आप जिस राह पर चलेंगे, वह आपको सफलता के नए रास्ते पर ले जाएगा. पेट दर्द की शिकायत हो सकती है, लेकिन यह ज्यादा समय का नहीं होगा.
वृष साप्ताहिक राशिफल | Prabhat Khabar Graphics
मिथुन साप्ताहिक राशिफल<br>इस सप्ताह किसी रोमांटिक डेस्टिनेशन पर जाने का प्लान कर सकते हैं. रिश्तों को सहेज कर रखना और छोटी-छोटी बातों को इग्नोर करना आपको आना चाहिए. इस सप्ताह स्वास्थ्य को लेकर कोई परेशानी नहीं है, लेकिन आगे के लिए यह जरूरी है.
मिथुन साप्ताहिक राशिफल | Prabhat Khabar Graphics
कर्क साप्ताहिक राशिफल<br>इस सप्ताह किसी रोमांटिक डेस्टिनेशन पर जाने का प्लान कर सकते हैं. जो लोग ऑफिस छोड़कर बाहर जाने का विचार कर रहे हैं, उन्हें थोड़ी सावधानी रखनी चाहिए. आप संतुलित करने का पूरा प्रयास करेंगे, लेकिन इस सप्ताह आपके साथियों का आपको कम सपोर्ट मिलेगा. रि
कर्क साप्ताहिक राशिफल | Prabhat Khabar Graphics
सिंह साप्ताहिक राशिफल<br>इस सप्ताह किसी काम को उसकी अहमियत के अनुरूप वक्त देना जरूरी होगा. कोई भी काम बिना वरिष्ठों की सलाह के न ही करें तो अच्छा है. इस समय आपके जीवनसाथी को आपकी सबसे ज्यादा जरूरत है, लेकिन आपका रवैया पिछले कुछ सप्ताह से बदला हुआ-सा लग रहा है.
सिंह साप्ताहिक राशिफल | Prabhat Khabar Graphics
कन्या साप्ताहिक राशिफल<br>आर्थिक स्तर पर आ रहीं सभी समस्याओं का सामना करते हुए अनुकूल स्थिति बनाने में सफल रहेंगे. करियर के मामले में यह समय फूंक-फूंक कर कदम रखने वाला है. हेल्थ के लिहाज से कोई भी परेशानी इस सप्ताह आपके सामने नहीं आएगी.
कन्या साप्ताहिक राशिफल | Prabhat Khabar Graphics
तुला साप्ताहिक राशिफल<br><br>इस सप्ताह किसी प्रतियोगिता में लगे लोगों का आत्मविश्वास पहले से कई गुना बढ़ जाने की उम्मीद है. इतनी जल्दी खुश न हों. यकीन मानें कि आपको जो कुछ मिला है, आप उससे कहीं ज्यादा के हकदार हैं. जोड़ों के दर्द से आप पूरे सप्ताह प्रभावित रहेंगे.
तुला साप्ताहिक राशिफल | Prabhat Khabar Graphics
वृश्चिक साप्ताहिक राशिफल<br>इस सप्ताह किसी समस्या पर गंभीरता से विचार करने की जरूरत है और समय रहते सुलझा लेना बेहतर होगा. हर बार कलाकार होकर ड्रामा में शामिल होना जरूरी नहीं, कभी-कभी दर्शक बन कर ड्रामा देखना भी चाहिए.
वृश्चिक साप्ताहिक राशिफल | Prabhat Khabar Graphics
धनु साप्ताहिक राशिफल<br>आपके द्वारा आयोजित किसी समारोह में परिवार के लोगों को रियूनियन का अवसर मिलेगा.फिट और ऊर्जावान रहेंगे. मानसिक रूप से काफी अव्यवस्थित रहेंगे. तनाव के कारण आपको दिल और श्वास से संबंधित बीमारियां परेशान कर सकती हैं.
धनु साप्ताहिक राशिफल | Prabhat Khabar Graphics
मकर साप्ताहिक राशिफल<br><br>इस सप्ताह हर किसी के साथ अपने संबंध को मधुर बनाकर चलने का प्रयास कर सकते हैं. तनाव को दिमाग पर ज्यादा हावी न होने दें, अन्यथा इसका भयंकर नुकसान उठाने के लिए भी आपको तैयार रहना होगा.
मकर साप्ताहिक राशिफल | Prabhat Khabar Graphics
कुंभ साप्ताहिक राशिफल<br><br>काम को लेकर आप ज्यादा सजग रहेंगे और पहले से बेहतर परिणाम मिलने के संकेत हैं. परिवार के साथ किसी निमंत्रण में जाने का मौका मिलेगा और यह आपके लिए यादगार बनने वाला है.
कुंभ साप्ताहिक राशिफल | Prabhat Khabar Graphics
मीन साप्ताहिक राशिफल<br><br>इस सप्ताह प्रोफेशनल स्तर पर बढ़ी जिम्मेदारी को संभालना थोड़ा कठिन साबित होगा. इस सप्ताह आपके काम में योजना की कमी साफ दिखेगी और आपको इसका नुकसान भी उठाना पड़ेगा.
मीन साप्ताहिक राशिफल | Prabhat Khabar Graphics