साप्ताहिक राशिफल मेष से मीन (24 दिसंबर 2023 से 30 दिसंबर 2023): साल का आखिरी सप्ताह आपके लिए रहेगा कुछ ऐसा

Shaurya Punj

मेष साप्ताहिक राशिफल<br>आपके आर्थिक भविष्यफल की माने तो, आपकी राशि के जातकों को एक ख़ास सलाह दी जाती है कि इस सप्ताह किसी को भी पैसा उधार पर ना ही दें और ना ही किसी से उधारी लें.क्योंकि ये समय आपको, धन लाभ होने की प्रबल संभावना दर्शा रहा है.

मेष साप्ताहिक राशिफल | Prabhat Khabar Graphics

मेष साप्ताहिक राशिफल

वृष साप्ताहिक राशिफल<br>आपको इस सप्ताह खुद को हर प्रकार के संदिग्ध आर्थिक लेन-देन से दूर रहने की सलाह दी जाती है.इसके लिए शुरुआत से ही खुद को सावधान रखें और, थोड़े से पैसों के लालच में आकर कोई भी गैरकानूनी कार्य न करें.यदि किसी सरकारी कार्यवाही की वजह से घर की धनराशि कहीं रुकी हुई थी तो, इस सप्ताह उसके मिलने की भी पूरी संभावना है.

वृष साप्ताहिक राशिफल | Prabhat Khabar Graphics

वृष साप्ताहिक राशिफल

मिथुन साप्ताहिक राशिफल इस सप्ताह कई ग्रहों का गोचर होने से, आपके पारिवारिक जीवन में ख़ुशियाँ लौट आएंगी.हालांकि उससे पहले आपके परिवार में वृद्धि होने की भी संभावना रहेगी.यह वृद्धि किसी व्यक्ति के विवाह अथवा किसी शिशु के जन्म के कारण संभव है.ऐसे में इन ख़ुशियों को परिवार के साथ मिलकर मनाए.

मिथुन साप्ताहिक राशिफल | Prabhat Khabar Graphics

मिथुन साप्ताहिक राशिफल

कर्क साप्ताहिक राशिफल<br>इस सप्ताह आपको ऐसा करने से बचना होगा.अन्यथा आप अपनी प्रमाणिकता खो भी सकते है.इसलिए उसी कार्य का वादा करें, जिसे आप पूरा करने की क्षमता रखते हैं.केतु के तीसरे भाव में मौजूद होने के कारण सामाजिक तौर पर आपका मान-सम्मान बढ़ने की संभावना है.<br>

कर्क साप्ताहिक राशिफल | Prabhat Khabar Graphics

कर्क साप्ताहिक राशिफल

सिंह साप्ताहिक राशिफल<br>&nbsp;इस सप्ताह परिस्थितियां आपके पक्ष में नहीं हैं तो, आपको उन्हें और अधिक खराब करने की जगह धैर्य बनाकर, अच्छे समय की प्रतीक्षा करने की ज़रूरत है.शनि के सातवें भाव में होने पर साझेदारी में किसी नई परियोजना को शुरू करने के लिए, ये सप्ताह बेहतरीन रहने वाला है.<br>

सिंह साप्ताहिक राशिफल | Prabhat Khabar Graphics

सिंह साप्ताहिक राशिफल

कन्या साप्ताहिक राशिफल<br>&nbsp;इस सप्ताह अनबन हो सकती है.जिससे आपके सम्मान में कमी आएगी, साथ ही आपको परिवार की बेरुखी का सामना भी करना पड़ सकता है.शनि के छठे भाव में विराजमान होने पर कार्यस्थल में कोई महिला सहकर्मी आपके भोलेपन का फायदा उठा सकती है.

कन्या साप्ताहिक राशिफल | Prabhat Khabar Graphics

कन्या साप्ताहिक राशिफल

तुला साप्ताहिक राशिफल<br>&nbsp;इस सप्ताह आपको अपने करियर में अपनी कड़ी मेहनत के फल के रूप में अच्छे परिणाम मिलेंगे.ऐसे में इस दौरान अपनी सुख-सुविधाओं की पूर्ति को भूलकर अभी इस समय का उचित लाभ उठाते हुए, आपको कार्यक्षेत्र पर ही अपना मन केंद्रित रखने की सबसे अधिक ज़रूरत होगी.

तुला साप्ताहिक राशिफल | Prabhat Khabar Graphics

तुला साप्ताहिक राशिफल

वृश्चिक साप्ताहिक राशिफल<br>&nbsp;किसी भी तरह के बड़े निवेश को करने से अभी बचें और अगर ऐसा करना संभव न हो तो, आपको किसी बड़े या अनुभवी व्यक्ति की मदद के बाद ही, किसी भी बड़े निवेश में अपना पैसा लगाने की सलाह दी जाती है.इस सप्ताह आप अपने कार्यक्षेत्र से जल्दी घर आने का प्रयास करेंगे, जिसमें आपको सफलता भी मिलेगी.<br>

वृश्चिक साप्ताहिक राशिफल | Prabhat Khabar Graphics

वृश्चिक साप्ताहिक राशिफल

धनु &nbsp;साप्ताहिक राशिफल<br>इस सप्ताह कुछ आराम के पल बिता सकेंगे.इस दौरान आपको अपने माता-पिता से किसी पुराने परिचितों से मिलने-जुलने या उनके बारे में कुछ नया व महत्वपूर्ण सुनने का अवसर मिलेगा.राहु के चौथे भाव में होने की वजह से साझेदारी में व्यापार करने वाले लोगों को इस सप्ताह महसूस होगा कि उनका पार्टनर अपना वादा नहीं निभा रहा.

धनु साप्ताहिक राशिफल | Prabhat Khabar Graphics

धनु &nbsp;साप्ताहिक राशिफल

मकर साप्ताहिक राशिफल<br>आपका जीवन साथी किसी मुसीबत से निकलने के लिए आपकी आर्थिक मदद करे.इस सप्ताह आपको घर के छोटे सदस्यों से अपने संबंध बेहतर करने में मदद मिलेगी.जिसके कारण आप अपना बड़प्पन दिखाते हुए, अपने परिवार को साथ लेकर चलने का प्रयास करेंगे.

मकर साप्ताहिक राशिफल | Prabhat Khabar Graphics

मकर साप्ताहिक राशिफल

कुंभ साप्ताहिक राशिफल<br>&nbsp;इस सप्ताह परिवार के कुछ सदस्यों से आपका झगड़ा करा सकता है.इसलिए अपनी इस आदत में बदलाव लेकर आएं और दूसरों के काम की प्रशंसा करें, न की उनके काम में से कमी निकालें.<br>

कुंभ साप्ताहिक राशिफल | Prabhat Khabar Graphics

कुंभ साप्ताहिक राशिफल

<a class="cta-anchor" href="https://www.prabhatkhabar.com/ampstories/life-and-style/travel/december-top-10-best-places-to-visit-in-india-swt" target="_blank" rel=""><span class="cta-text">Also Read</span></a>

मीन साप्ताहिक राशिफल | Prabhat Khabar Graphics

मीन साप्ताहिक राशिफल