साप्ताहिक राशिफल मेष से मीन (18 जून से 24 जून 2023): जानें कैसा रहेगा आपके लिए नया सप्ताह

Shaurya Punj

मेष साप्ताहिक राशिफल<br>&nbsp;इस सप्ताह आपका दूसरों पर अधिक विश्वास करना, आपके मानसिक तनाव में वृद्धि का मुख्य कारण बन सकता है.इसलिए अपने मित्रों या संबंधियों को अपना आर्थिक काम-काज और रुपये-पैसे से जुड़ी हर बात साझा करने से बचें, अन्यथा वो आप से उधारी की मांग करते हुए, आपका आर्थिक बजट बिगाड़ सकते हैं.<br>

मेष साप्ताहिक राशिफल | Prabhat Khabar Graphics

मेष साप्ताहिक राशिफल

वृष साप्ताहिक राशिफल<br>इस सप्ताह परिवार के सदस्य, घर में कुछ बदलाव करने का फैसला ले सकते हैं.ऐसे में घर पर होने वाला ये बदलाव, आपको ज़रूरत से काफ़ी भावुक बना सकता है.चंद्र राशि में शनि के दसवें भाव में होने के कारण आपकी राशि के जो लोग पहले से ही विदेशी कंपनी में कार्यरत हैं, उन्हें इस सप्ताह कोई बड़ी पदोन्नति या लाभ मिलने की प्रबल संभावना बनती दिखाई दे रही है.

वृष साप्ताहिक राशिफल | Prabhat Khabar Graphics

वृष साप्ताहिक राशिफल

मिथुन साप्ताहिक राशिफल<br>इस सप्ताह आपको इस बात को समझने में भी मदद मिलेगी कि, अपने परिवार की भलाई के लिए आपको लगातार मेहनत करनी होगी.इसके लिए आपके हर कामों के पीछे, प्यार और दूर दृष्टि की भावना होनी चाहिए.यदि आप कोई निवेश करने का सोच रहे थे तो, इस सप्ताह आपको ऐसा कुछ भी करने से बचना होगा.

मिथुन साप्ताहिक राशिफल | Prabhat Khabar Graphics

मिथुन साप्ताहिक राशिफल

कर्क साप्ताहिक राशिफल<br>इस सप्ताह मुमकिन है कि आप जिस परीक्षा के लिए पूर्व से दोगुनी मेहनत कर रहे थे, उसमे आपको इच्छानुसार परिणाम न मिल सकें.इससे आपके घर में आपकी प्रतिष्ठा को भी, हानि पहुँचने के योग बन सकते हैं.

कर्क साप्ताहिक राशिफल | Prabhat Khabar Graphics

कर्क साप्ताहिक राशिफल

सिंह साप्ताहिक राशिफल<br>इस सप्ताह आपके किसी सहकर्मी की वजह से, आपकी छवि खराब होगी.इससे आपकी वेतन वृद्धि पर ब्रेक तो लगेगा ही, साथ ही आपको आर्थिक हानि से भी दो-चार होना पड़ेगा.इस समय आप अपने दोस्तों और परिवार के साथ, मज़ेदार समय बिताएंगे.

सिंह साप्ताहिक राशिफल | Prabhat Khabar Graphics

सिंह साप्ताहिक राशिफल

कन्या साप्ताहिक राशिफल<br>इस सप्ताह आपके माता-पिता को नाराज़ कर सकता है.इसलिए शुरुआत से ही इस बात का ध्यान रखते हुए, ऐसा कुछ न करें जिसके कारण आपको उनसे डाँट या फटकार खानी पड़े।

कन्या साप्ताहिक राशिफल | Prabhat Khabar Graphics

कन्या साप्ताहिक राशिफल

तुला साप्ताहिक राशिफल<br>इस सप्ताह आप खुद को, मानसिक रूप से तनाव मुक्त पाएंगे.जिसके परिणामस्वरूप, आपकी रचनात्मक क्षमता में वृद्धि होगी और आप इससे अच्छा मुनाफ़ा अर्जित करने के लिए, कोई बेहतरीन नए विचार सोचने में सफल भी रहेंगे.

तुला साप्ताहिक राशिफल | Prabhat Khabar Graphics

तुला साप्ताहिक राशिफल

वृश्चिक साप्ताहिक राशिफल<br>इस सप्ताह नियमित व्यायाम ही, आपको दुरुस्त रखने में अहम भूमिका निभाएगा.इस दौरान आपके स्वास्थ्य में, कई अच्छे परिवर्तन आने के पूरे योग बनते दिखाई दे रहे हैं.खासतौर से उन लोगों के लिए समय विशेष अच्छा होगा, जिन्हे मोटापे की समस्या है.क्योंकि उन लोगों को इस समय अपनी कुछ परेशानियों से हमेशा-हमेशा के लिए निजात मिल सकेगी.

वृश्चिक साप्ताहिक राशिफल | Prabhat Khabar Graphics

वृश्चिक साप्ताहिक राशिफल

धनु &nbsp;साप्ताहिक राशिफल<br>आपकी चंद्र राशि में बृहस्पति पांचवें भाव में मौजूद हैं और इस सप्ताह आप, आसानी से पैसे इकट्ठा कर सकते हैं.क्योंकि इस दौरान आपको लोगों को दिए पुराने कर्ज़ वापिस मिल सकते हैं, या ये भी संभावना है की आप इस समय अपनी किसी नयी परियोजना पर लगाने के लिए कुछ धन अर्जित कर सकते हैं.

धनु साप्ताहिक राशिफल | Prabhat Khabar Graphics

धनु &nbsp;साप्ताहिक राशिफल

मकर साप्ताहिक राशिफल<br>इस सप्ताह आप स्वंय ही घरेलू कार्यों में दिलचस्पी लेते हुए, घर की अन्य महिलाओं की मदद कर सकते हैं.इससे परिवार में मान-सम्मान की बढ़ोतरी के साथ ही, आपको दूसरे सदस्यों के साथ अपने रिश्ते को मजबूत करने में मदद मिलेगी.

मकर साप्ताहिक राशिफल | Prabhat Khabar Graphics

मकर साप्ताहिक राशिफल

कुंभ साप्ताहिक राशिफल<br>&nbsp;इस सप्ताह आपकी राशि वालों का आर्थिक जीवन, सामान्य से बेहतर रहेगा.चंद्र राशि में बृहस्पति तीसरे भाव में मौजूद हैं और क्योंकि एक तरफ जहां अनचाहे खर्चे आपको कुछ परेशानी देंगे, तो वहीं कई स्रोतों से धन की प्राप्ति होने से, आपको इन सभी खर्चों से निजात मिल सकेगी.

कुंभ साप्ताहिक राशिफल | Prabhat Khabar Graphics

कुंभ साप्ताहिक राशिफल

मीन साप्ताहिक राशिफल<br>इस सप्ताह आपको आर्थिक जीवन में भाग्य का साथ तो मिलेगा, लेकिन आपको इस दौरान कोई भी निवेश करना है तो, पहले वास्तविकताओं का आकलन कर लें और उसके बाद ही निवेश करें.अन्यथा आपका धन अटक सकता है.

मीन साप्ताहिक राशिफल | Prabhat Khabar Graphics

मीन साप्ताहिक राशिफल