मेष साप्ताहिक राशिफल<br> यदि आपको कार्यस्थल पर कोई पसंद है तो, इस सप्ताह आपको उनसे बात करते समय मर्यादित आचरण करने की सलाह दी जाती है.क्योंकि संभव है कि आप न चाहते हुए कुछ ऐसा कह दें, जिससे आपकी बनती बात भी बिगड़ जाएं.<br>
मेष साप्ताहिक राशिफल | Prabhat Khabar Graphics
वृष साप्ताहिक राशिफल<br> आपको खुद को बेकार की बातों पर ध्यान देने से रोकना होगा.यदि आपको अभी तक कोई भी आर्थिक समस्या आ रही थी तो, आपको इस सप्ताह उसके बारे में सोच-सोचकर परेशान होने की जगह, कुछ ऐसा करने की ज़रूरत होगी, जिससे आपकी कमाई में इज़ाफा हो सके.<br>
वृष राशि | Prabhat Khabar Graphics
मिथुन साप्ताहिक राशिफल<br> इस सप्ताह उनका विवाह तय होने से, घर का वातावरण अनुकूल होने के योग भी बनते दिखाई दे रहे हैं.खाली समय में कार्यक्षेत्र पर आपका इस सप्ताह, अपने मोबाइल पर कोई वेब सीरिज़ देखना, आपके वरिष्ठ अधिकारियों को नापसंद आ सकता है.
मिथुन साप्ताहिक राशिफल | Prabhat Khabar Graphics
कर्क साप्ताहिक राशिफल<br> इस सप्ताह अचानक, बिना बताए किसी मेहमान का आपके घर पर आना, आपकी आर्थिक स्थिति को कुछ डामाडोल कर सकता है.क्योंकि मेहमानों को खुश करने के चक्कर में, आप उनकी आव-भगत पर औकाद से ज्यादा अपना धन खर्च कर सकते हैं.
कर्क साप्ताहिक राशिफल | Prabhat Khabar Graphics
सिंह साप्ताहिक राशिफल<br>इस सप्ताह आप, कुछ नये जोखिम लेने से भी आप नहीं कतरायेंगे, जिससे आपको इन दौरान लाभ अवश्य मिलेगा.इस सप्ताह आपकी राशि के छात्रों को, अपनी सेहत के प्रति ज़रा भी लापरवाही न बरतने की सलाह दी जाती है.
सिंह साप्ताहिक राशिफल | Prabhat Khabar Graphics
कन्या साप्ताहिक राशिफल<br>पारिवारिक जीवन में आपको इस सप्ताह हर परिस्थिति में अपने विवेक का इस्तेमाल करके, उसमें सुधार लाने की आवश्यकता होगी.क्योंकि संभव है कि आपका घर पर कुछ अधिक समय व्यतीत करना, घर के बच्चों की खराब आदत पर रोशनी डालने में मदद कर सकता है.
कन्या साप्ताहिक राशिफल | Prabhat Khabar Graphics
तुला साप्ताहिक राशिफल<br>इस सप्ताह छात्रों को अपनी शिक्षा से जुड़ा कोई ऐसा निर्णय लेना होगा, जिसके लिए वो अभी तैयार नहीं है.इसके कारण आपके तनाव में वृद्धि भी होगी.ऐसे में हर प्रकार के निर्णय लेने से पहले किसी बड़े से सलाह-मशवरा करना ही आपके लिए उचित रहेगा.
तुला साप्ताहिक राशिफल | Prabhat Khabar Graphics
वृश्चिक साप्ताहिक राशिफल<br>इस सप्ताह अपने निजी जीवन में स्थितियों के सामान्य होने से, आपका मन पढ़ाई-लिखाई के कामों में लगेगा.इससे आपको अपना ध्यान भ्रमित होने से भी निजात मिल सकेगी और आप इस परिणामस्वरूप, अपनी परीक्षा में सफलता की ओर बढ़ते दिखाई देंगे.
वृश्चिक साप्ताहिक राशिफल | Prabhat Khabar Graphics
धनु साप्ताहिक राशिफल<br>मानसिक तनाव में वृद्धि तो होगी ही साथ ही, आशंका है कि ये कार्य आपसे लेकर किसी दूसरे सहकर्मी को दे दिए जाएं.इस सप्ताह अपने निजी जीवन में स्थितियों के सामान्य होने से, आपका मन पढ़ाई-लिखाई के कामों में लगेगा.
धनु साप्ताहिक राशिफल | Prabhat Khabar Graphics
मकर साप्ताहिक राशिफल<br> हर विपरीत परिस्थिति से बचने के लिए, खुद को सावधान रखने की ज़रूरत होगी.अन्यथा आपकी इन मामलों में सावधानी की कमी, आपको बड़ा नुक़सान पहुँचा सकती है.
मकर साप्ताहिक राशिफल | Prabhat Khabar Graphics
कुंभ साप्ताहिक राशिफल<br> इस सप्ताह कई छात्रों की, उच्च शिक्षा की अभिलाषा पूरी हो सकेगी.लेकिन इसके लिए उन्हें अपनी राह में आने वाली, अनेक चुनौतियों का सामना भी करना होगा और इन चुनौतियों से लड़कर ही उन्हें सफलता प्राप्त होगी.<br>
कुंभ साप्ताहिक राशिफल | Prabhat Khabar Graphics
मीन साप्ताहिक राशिफल<br>ये समय इंजीनियरिंग, लॉ और मेडिकल क्षेत्र में पढ़ाई करने वाले शिक्षार्थियों के लिये, सामान्य से बेहतर रहेगा.क्योंकि आपको इस सप्ताह किसी करीबी के माध्यम से, अपनी इच्छा अनुसार किसी विदेशी यूनिवर्सटी में दाख़िला मिलने का शुभ समाचार मिल सकेगा.
मीन साप्ताहिक राशिफल | Prabhat Khabar Graphics