मेष राशि बड़े काम में मुनाफा पाने के लिए अभी कुछ ओर अधिक मेहनत लग सकती है.

वृषभ राशि आपको कुछ ऎसे कामों में भाग लेना पड़ सकता है पारिवारिक मामलों में समरसता बनाये रखें

मकर राशि इस सप्ताह आपकी आय स्थिर रहेगी, पर आपके स्वाभाव में चिड़चिड़ापन बढ़ सकता है

कर्क राशि इस सप्ताह कुछ नए रिश्ते बन सकते हैं. पठन पाठन से जुड़े व्यक्ति कुछ और अच्छा करेंगे.

सिंह राशि मित्रों के साथ मिलन- मुलाकात आपको आनंदित करेंगे.वाहन सुख मिलेगा.

कन्या राशि आपका व्यवहार न्याय प्रिय रहेगा. धार्मिक प्रवास का आयोजन होगा.

तुला राशि उचित पारिश्रमिक न मिलने से मन में उदासी रहेगी. हित शत्रुओं से संभलकर रहें.

वृश्चिक राशि  सार्वजनिक जीवन सम्बंधी कार्यों में सफलता और सिद्धि प्राप्त करेंगे। आत्मसम्मान में वृद्धि होगी.

धनु राशि संयम बनाये रखें, कुछ अप्रिय घटना घट सकती है.

मकर राशि कर्मचारियों का सहयोग मिलेगा.मायके से आपको अच्छे समाचार मिलेंगे.

कुंभ राशि अपने महत्वपूर्ण विचार दूसरों से शेयर न करें, दूसरे इसका लाभ उठा सकते हैं.

मीन राशि भाई-बंधुओं से साथ मिलकर नए आयोजन को हाथ में लेंगे. उनके साथ आनंदपूर्वक समय व्यतीत होगा.