Weekly Horoscope, 16 से 22 अक्टूबर 2022: मेष, मिथुन, कन्या समेत इन राशि वालों के घर आयेंगी खुशियां

Prabhat khabar Digital

मेष: परिवार में शुभ मांगलिक कार्य होंगे. सरकारी जॉब में हैं तो प्रमोशन होने की संयोग बनेगा.

मेष | Prabhat Khabar Graphics

वृष: आपके संपर्क बनेंगे और ये सपंर्क भविष्य में आपको लाभान्वित करेंगे. आय के नये नये साधन मिलने से आर्थिक स्थितियों में सुधार होगा.

वूष | Prabhat Khabar Graphics

मिथुन: धन-ऐश्वर्य आदि से सम्पन्न रहेंगे. कार्यक्षेत्र में लोग आपसे प्रसन्न रहेंगे. करियर और नौकरी को लेकर नए लक्ष्य तय करेंगे.

मिथुन | Prabhat Khabar Graphics

कर्क: कैरियर में नई नौकरी का प्रस्ताव व सुनहरा अवसर प्राप्त होगा. तकनीक, इंजीनियरिंग, मैकेनिज्म से जुड़े स्टूडेंट्स यदि विदेश में पढ़ाई करने के लिए जाना चाहते हैं तो प्रयास करें.

कर्क | Prabhat Khabar Graphics

सिंह: बिजनेस में नये कार्य की योजना सफल होगी. सामाजिक मान-सम्मान व कीर्ति की प्राप्ति होगी.

सिंह | Prabhat Khabar Graphics

कन्या: बॉस के सहयोग से प्रमोशन होने का योग है. बिजनेस ट्रिप लाभप्रद सिद्ध होगी. आय के नये स्रोत प्राप्त होंगे.

कन्या | Prabhat Khabar Graphics

तुला: स्वजन-मित्रों-रिश्तेदारों से हर्षदायक समाचारों की प्राप्ति होगी. लापरवाही के घातक परिणाम सामने आएंगे.

तुला | Prabhat Khabar Graphics

वृश्चिक: नौकरी में बॉस से विशेष सहयोग मिलेगा. मान- यश- प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. पुरस्कार-उपहार की प्राप्ति होगी.

वृश्चिक | Prabhat Khabar Graphics

धनु: प्रोफेशनल के लिए कोई सुखद समाचार मिलेगा और कुछ नया करने की चाह आपमें रहेगी व आप इसके लिए प्रयास भी करेंगे.

धनु | Prabhat Khabar Graphics

मकर: जॉब में प्रोमोशन मिल सकता है. प्रेम प्रसंग चल रहा है और विवाह करने के इच्छुक हैं तो भाग्य आपका साथ देगा.

मकर | Prabhat Khabar Graphics

कुंभ: जॉब में बॉस आपके काम से असंतुष्ट होंगे. आपके स्थान परिवर्तन का भी योग बन रहा है. बिजनेस में आय-व्यय की समानता रहेगी.

कुंभ | Prabhat Khabar Graphics

मीन: प्रतियोगिता-परीक्षा के माध्यम से जॉब के संबंध में खुशखबरी मिलने की संभावना है. छोटी-छोटी बातों को लेकर तनाव दूर होगा.

मीन | Prabhat Khabar Graphics