Weekly Horoscope 14 to 20 January: जनवरी माह का ये सप्ताह आपके लिए रहेगा कितना खास, देखें साप्ताहिक राशिफल

Shaurya Punj

मेष साप्ताहिक राशिफलइस सप्ताह आपको ऐसा करने या सोचने से परहेज करना होगा. चन्द्र राशि से शनि आपके ग्यारहवें भाव में स्थित होने के परिणामस्वरूप यदि आप करियर में उपलब्धि चाहते हैं तो भाग्य के भरोसे न बैठते हुए, बाहर निकलें और नए मौक़ों की तलाश करें.

मेष साप्ताहिक राशिफल | Prabhat Khabar Graphics

मेष साप्ताहिक राशिफल

वृष साप्ताहिक राशिफलइस सप्ताह अपनी सुख-सुविधाओं से ज्यादा, अपने परिवार के सदस्यों की ज़रूरतों पर ही ध्यान देना, आपकी असल प्राथमिकता होनी चाहिए. क्योंकि इससे ही आपको परिवार में चल रही कई उन परिस्थितियों के बारे में पता चलेगा, जिनसे आप अभी तक अंजान थे.

वृष साप्ताहिक राशिफल | Prabhat Khabar Graphics

वृष साप्ताहिक राशिफल

मिथुन साप्ताहिक राशिफलइस सप्ताह अचानक से बड़ा मुनाफ़ा होने से, आप किसी बड़े निवेश में अपना धन लगाने के बारे में कोई निर्णय ले सकते हैं. परंतु अभी आपको जल्दबाज़ी में कोई भी निवेश को, न करने की ही हिदायत दी जाती है. क्योंकि संभव है कि, अगर आप सभी मुमकिन जोख़िमों को परखेंगे नहीं, तो आपको भविष्य में नुक़सान होने की आशंका बढ़ सकती है.

मिथुन साप्ताहिक राशिफल | Prabhat Khabar Graphics

मिथुन साप्ताहिक राशिफल

कर्क साप्ताहिक राशिफलइस सप्ताह आपके जीवन में सकारात्मक प्रभाव डाल सकता है और इससे आपको पूर्व के हर नुकसान से उभरने में भी मदद मिलेगी. जिससे एक बार फिर से चीज़ें, पुनः पटरी पर आती प्रतीत होंगी. चंद्र राशि से तीसरे भाव में केतु के मौजूद होने के कारण, इस सप्ताह किसी रिश्तेदार के द्वारा कोई मांगलिक आयोजन, आपके परिवार के ध्यान का मुख्य केन्द्र होगा.

कर्क साप्ताहिक राशिफल | Prabhat Khabar Graphics

कर्क साप्ताहिक राशिफल

सिंह साप्ताहिक राशिफलइस सप्ताह चंद्र राशि से नौवें भाव में बृहस्पति के स्थित होने के परिणामस्वरूप इस सप्ताह संभावना है कि जिस पूर्व के निवेश से, आप सभी आशाएं खो चुके थे, आपको वहां से अच्छा धन लाभ हो. जिसके कारण कोई नया वाहन खरीदने का, आपका अधूरा सपना भी पूरा हो सकेगा.

सिंह साप्ताहिक राशिफल | Prabhat Khabar Graphics

सिंह साप्ताहिक राशिफल

कन्या साप्ताहिक राशिफल आपके छठे भाव में शनि के विराजमान होने के कारण इस सप्ताह आपकी आमदनी में वृद्धि होगी, जिससे आप अपने धन को भविष्य के लिए संचय करने का प्लान भी कर सकते हैं. ऐसे में लम्बे अरसे को मद्देनज़र रखते हुए ही, आपको हर प्रकार के निवेश को करने की सलाह दी जाती है.

कन्या साप्ताहिक राशिफल | Prabhat Khabar Graphics

कन्या साप्ताहिक राशिफल

तुला साप्ताहिक राशिफलइस सप्ताह आपका मन दान-पुण्य के कार्यों में अधिक लगेगा, जिस कारण आप अपने परिवार के साथ पर किसी धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन कराने का फैसला भी ले सकते हैं.

तुला साप्ताहिक राशिफल | Prabhat Khabar Graphics

तुला साप्ताहिक राशिफल

वृश्चिक साप्ताहिक राशिफलचंद्र राशि से छठे भाव में बृहस्पति के स्थित होने के कारण ये देखा गया है कि आप अपने धन के संचय को लेकर, अक्सर थोड़ा लापवाह होते हैं. जिसका नकारात्मक असर आपके जीवन में आर्थिक तंगी को उत्पन्न कर सकता है.

वृश्चिक साप्ताहिक राशिफल | Prabhat Khabar Graphics

वृश्चिक साप्ताहिक राशिफल

धनु साप्ताहिक राशिफल इस राशि के बुजुर्ग जातकों को, इस दौरान आपको घुटनों और हाथों की पुरानी परेशानी से भी निजात मिल सकती है. इस सप्ताह निश्चित तौर पर, आपकी विपरीत वित्तीय स्थिति में सुधार होने के योग बनेंगे.

धनु साप्ताहिक राशिफल | Prabhat Khabar Graphics

धनु साप्ताहिक राशिफल

मकर साप्ताहिक राशिफलइस सप्ताह आप अपने किसी पुराने मित्र, साथी या प्रेमी को किसी और के साथ देखकर थोड़ा उदास हो सकते हैं. इस कारण आप परिवार के साथ समय व्यतीत करने से भी बचते हुए, अकेला रहना अधिक पसंद करेंगे.

मकर साप्ताहिक राशिफल | Prabhat Khabar Graphics

मकर साप्ताहिक राशिफल

कुंभ साप्ताहिक राशिफलइस सप्ताह आप महसूस करेंगे कि, परिवार के सदस्य आपके उदार बर्ताव का बेजा फ़ायदा उठा रहे है. जिसके कारण आपको कई कष्ट उठाने भी पड़ रहे हैं. परंतु बावजूद इसके आपको खुद को मजबूत बनाते हुए, अपने स्वभाव में थोड़ा परिवर्तन लेने आने की इस समय ज़रूरत रहने वाली है.

कुंभ साप्ताहिक राशिफल | Prabhat Khabar Graphics

कुंभ साप्ताहिक राशिफल

मीन साप्ताहिक राशिफलइस सप्ताह देवगुरु बृहस्पति आपके दूसरे भाव में स्थित होने के कारण इस सप्ताह व्यापारी जातकों को अच्छे फलों की प्राप्ति होगी. खासतौर से वो जातक जो जुड़ा व्यापार करते हैं, उन्हें किसी बड़ी डील के सफल होने से अच्छा धन लाभ हो सकेगा.

मीन साप्ताहिक राशिफल | Prabhat Khabar Graphics

मीन साप्ताहिक राशिफल