विश्व पर्यटन दिवस 27 सितंबर को मनाया जाएगा, जानें यूपी में घूमने के लिए 9 फेमस पर्यटन स्थलों के बारे में

Shweta Pandey

World Tourism Day: विश्व पर्यटन दिवस 2023 (World Tourism Day ) 27 सितंबर दिन बुधवार को मनाया जाएगा. जिसका उद्देश्य दुनिया भर में पर्यटन के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाना है. इस पर्यटन दिवस पर चलिए जानते हैं उत्तर प्रदेश (UP) के 10 फेमस पर्यटन स्थल के बारे में.

विश्व पर्यटन दिवस | सोशल मीडिया

वाराणसी

उत्तर प्रदेश अपने पर्यटन स्थल के लिए पूरे विश्व में प्रसिद्ध है. यूपी में घूमने के लिए काशी यानी वाराणसी एक खूबसूरत जगह है. बनारस में घूमने के लिए काशी विश्वनाथ मंदिर, गंगा घाट, सरनाथ, आसी घाट, बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय, म्यूजियम और श्री दुर्गा कुण्ड मंदिर है.

वाराणसी | सोशल मीडिया

मथुरा

इस विश्व पर्यटन दिवस पर आप यूपी की मथुरा में घूमने जा सकते हैं. यहां पर आपको कृष्ण जन्मभूमि, बाके बिहारी मंदिर, कृष्ण बलराम मंदिर, द्वारकाधीश मंदिर, राधा कुंड, कंस का लाल मंदिर और गोवर्धन पर्वत है.

मथुरा मंदिर | सोशल मीडिया

आगरा

विश्व पर्यटन दिवस के खास मौके पर आप अपनी फैमिली के साथ आगरा घूमने का प्लान बना सकते हैं. यहां ताजमहल के अलावा अकबर का मकबरा, एतमादुद्दौला का मकबरा, जामा मस्जिद, चीनी का रोजा और अंगूरी बाग है.

ताजमहल | सोशल मीडिया

लखनऊ

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बड़ा इमामबाड़ा, लुलु मॉल, रूमी दरवाजा, हजरतगंज, अम्बेडक पार्क, रेजीडेंसी, सिकंदर बाग, हाथी पार्क, हनुमान सेतु मंदिर, मनकामेश्वर मंदिर, शहीद स्मारक पार्क, चिड़ियाघर और चंद्रिका देवी मंदिर है.

लखनऊ | सोशल मीडिया

अयोध्या

यूपी में स्थित अयोध्या में घूमने के लिए राम जन्मभूमि, हनुमान गढ़ी, राजा दशरथ महल, कनक भवन, मोती महल, बड़ी देवकाली देवी मंदिर, सीता की रसोई मंदिर, राजा मंदिर, तुलसी स्मारक भवन, सरयू घाट, राम घाट और लक्ष्मण घाट है.

अयोध्या | सोशल मीडिया

प्रयागराज

प्रयागराज में घूमने के लिए सबसे अधिक विदेश से पर्यटक आते हैं. यहां त्रिवेणी संगम, इलाहाबाद किला, खुसरो बाग, बड़े हनुमान जी मंदिर, नैनी ब्रिज, चंद्रशेखर आजाद पार्क, फन गांव वाटरपार्क, जवाहर तारामंडल, सरस्वती घाट और सुमित्रानंदन पंत पार्क है.

प्रयागराज | सोशल मीडिया

झांसी

विश्व पर्यटन दिवस के मौके पर आप झांसी घूमने जा सकते हैं. यहां पर आपको झांसी का किला, रानी लक्ष्मीबाई महल, पंचतंत्र पार्क, राजकीय संग्रहालय, रानी लक्ष्मीबाई पार्क, बरुआ सागर, पारीछा बांध और हर्बल गार्डन है.

झांसी | सोशल मीडिया

कुशीनगर

कुशीनगर पूरे विश्व में प्रसिद्ध है. यहां पर कुशीनगर संग्रहालय, वाट थाई मंदिर, रामभर स्तूप और सूर्य मंदिर घूमने के लिए सबसे खूबसूरत जगह है.

कुशीनगर | सोशल मीडिया

गोरखपुर

गोरखपुर में घूमने के लिए कई जगहें हैं, जिनमें गोरखनाथ मंदिर, रामगढ़ ताल, बुढ़िया माता मंदिर, विष्णु मंदिर,गीता प्रेस,चौरीचौरा शहीद स्मारक,आरोग्य मंदिर और नक्षत्रशाला शामिल है.

गोरखपुर | सोशल मीडिया