World Poorest Country: बुरुंडी है दुनिया का सबसे गरीब देश, जानें क्यों है देश का ये हाल

Shaurya Punj

बुरुंडी पूर्वी अफ्रीका में ग्रेट लेक क्षेत्र में स्थित एक देश है. इसकी सीमाएं उत्तर में रवांडा, दक्षिण और पूर्व में तंजानिया और पश्चिम में कांगो से मिलती हैं. इंग्लैंड और अमेरिका के द्वारा इस देश पर शासन किया गया था. जब यह देश आजाद हुआ तो इस देश में आर्थिक हालत सही थी पर साल 1996 से हालात बदल गए.

World Poorest Country | Twitter

बुरुन्डी की ज्यादातर आबादी गरीब है. बुरुन्डी में शिशु मृत्यु दर प्रति 1,000 शिशुओं में से 87.8 शिशुओं की मौत हो जाती है.

World Poorest Country | Twitter

बुरुंडी में कीरुंडी सबसे ज्यादा बोली जानेवाली भाषा है. साथ ही यहाँ पर फ्रेंच भी बड़े पैमाने पर बोली जाती है. अंग्रेजी को साल 2014 से तीसरी आधिकारिक भाषा के रूप में दर्जा हासिल है.

World Poorest Country | Twitter

बुरुंडी के लगभग 75% लोग गरीबी रेखा से नीचे रहते हैं. इसका मतलब यह है कि वे भोजन, आश्रय, कपड़े और स्वास्थ्य देखभाल के लिए अपनी बुनियादी जरूरतों को पूरा नहीं कर सकते.

World Poorest Country | Twitter

बुरूंडी में सबसे ज्यादा ईसाई धर्म के लोग रहते है. इनकी आबादी कुल जनसँख्या के 93% है. लगभग 2% मुस्लिम भी यह पर रहते है.

World Poorest Country | Twitter

बुरुंडी की 50% से अधिक आबादी लंबे समय से भूखमरी से ग्रस्त है. इसका मतलब है कि उनके पास नियमित रूप से खाने के लिए पर्याप्त मात्रा में भोजन नहीं है.

World Poorest Country | Twitter