World Indigenous Day 2022: झारखंड जनजातीय महोत्सव का देखिए भव्य नजारा

Prabhat khabar Digital

झारखंड में आज विश्व आदिवासी दिवस (9 अगस्त) की धूम है. झारखंड की राजधानी रांची के मोरहाबादी मैदान में दो दिवसीय झारखंड जनजातीय महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. सीएम हेमंत सोरेन व राज्यसभा सांसद शिबू सोरेन समेत कई मंत्रियों की उपस्थिति में इस समारोह का भव्य आगाज किया गया.

झारखंड जनजातीय महोत्सव का आगाज | ट्विटर

झारखंड जनजातीय महोत्सव के उद्घाटन मौके पर पूर्व सीएम व राज्यसभा सांसद शिबू सोरेन ने पारंपरिक वाद्य यंत्र बजाया. इस मौके पर सीएम हेमंत सोरेन, मंत्री चंपई सोरेन, मंत्री जोबा मांझी समेत अन्य उपस्थित थे. समारोह में कलाकारों द्वारा एक से बढ़कर एक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी जा रही है.

वाद्य यंत्र बजाते शिबू सोरेन | ट्विटर

विश्व आदिवासी दिवस पर झारखंड की राजधानी रांची के मोरहाबादी मैदान में आयोजित दो दिवसीय झारखंड जनजातीय महोत्सव के पहले दिन सीएम हेमंत सोरेन व राज्यसभा सांसद शिबू सोरेन ने समारोह के उद्घाटन के बाद स्टॉल का भ्रमण किया और जानकारी ली.

स्टॉल का भ्रमण करते सीएम व अन्य | ट्विटर

विश्व आदिवासी दिवस पर रांची के मोरहाबादी मैदान में दो दिवसीय झारखंड जनजातीय महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. आज मंगलवार को समारोह का उद्घाटन किया गया. इस अवसर पर सीएम हेमंत सोरेन ने लगाये गये स्टॉल का भ्रमण किया. इस दौरान एक स्टॉल पर तिरंगा के साथ सीएम हेमंत सोरेन व शिबू सोरेन.

स्टॉल भ्रमण करते सीएम व शिबू सोरेन | ट्विटर

रांची के मोरहाबादी मैदान में आयोजित झारखंड जनजातीय महोत्सव में कई रंग बिखरे हैं. झारखंडी कला-संस्कृति की झलक दिख रही है. पारंपरिक वाद्य यंत्रों के साथ कलाकारों की टीम लोगों का मनोरंजन कर रही है. पारंपरिक वाद्य यंत्र नगाड़ा व मांदर की थाप पर लोग थिरक रहे हैं.

पारंपरिक वाद्य यंत्र | ट्विटर

झारखंड जनजातीय महोत्सव को लेकर मोरहाबादी मैदान में कलाकारों की महफिल सजी हुई है. एक से बढ़कर एक प्रस्तुति कलाकार दे रहे हैं. पलामू की मेघा श्रीराम डाल्टन समेत कई कलाकर कार्यक्रम पेश कर रहे हैं.

कार्यक्रम की प्रस्तुति देतीं मेघा श्रीराम डाल्टन | ट्विटर