WhatsApp पर पर्सनल चैट्स दूसरों से ऐसे छिपाएं, काम आयेगी यह ट्रिक

Prabhat khabar Digital

WhatsApp Privacy: यूं तो व्हाट्सऐप के सभी चैट्स एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड होते हैं. इसके साथ ही ऐप को को आप और भी सिक्योर बना सकते हैं.

| whatsapp

WhatsApp के सभी चैट्स एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड होते हैं. WhatsApp को आप और भी सिक्योर बना सकते हैं.

| whatsapp

आप ऐप का इनबिल्ट लॉक फीचर यूज कर सकते हैं. इससे आपका फोन अनलॉक होने पर भी कोई व्हाट्सऐप ऐक्सेस नहीं कर पाएगा.

| whatsapp

इसके लिए आपको व्हाट्सऐप के टॉप राइट स्क्रीन पर मौजूद थ्री-डॉट मेन्यू पर टैप करना होगा. इसके बाद सेटिंग को चूज करें.

| whatsapp

सेटिंग में जाकर अकाउंट में जाएं. अब प्राइवेसी सेटिंग में जाना है. सबसे नीचे Fingerprint Lock के ऑप्शन पर क्लिक करें.

| whatsapp

Fingerprint Lock ऑन करने के लिए आपको उसी उंगली से फोन का फिंगरप्रिंट सेंसर टच करना है, जो आपके फोन में रजिस्टर्ड है.

| whatsapp

यहां आपको यह चुनना है कि ऐप कितनी देर बाद फिंगरप्रिंट मांगेगा. इसमें आप तुरंत, 1 मिनट बाद या 30 मिनट बाद का ऑप्शन चुन सकते हैं.

| whatsapp

आईफोन पर भी यह फीचर यूज किया जा सकता है. फोन के मॉडल के अनुसार, आप WhatsApp पर Face ID या Touch ID यूज कर सकते हैं. इसका प्रॉसेस लगभग एक जैसा है.

| whatsapp