महिला, बुजुर्ग और जवान, ऊंगली पर स्याही का अमिट निशान और लोकतंत्र के लिए मतदान

Prabhat khabar Digital

पश्चिम बंगाल चुनाव के सातवें फेज की वोटिंग 5 जिलों की 34 विधानसभा सीटों पर जारी है. वोटिंग को लेकर युवाओं, बुजुर्गों से लेकर महिलाओं में खूब उत्साह दिखा. टीएमसी सांसद नुसरत जहां ने भी वोटिंग किया.

| प्रभात खबर

सातवें चरण की वोटिंग सुबह 7 बजे शुरू हुई और बूथों के बाहर लंबी कतारें लग गई. कोरोना संकट को देखते हुए संक्रमण से बचाव के कई उपाय अपनाए गए हैं. टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी ने भी मतदान किया.

| प्रभात खबर

सातवें फेज की वोटिंग 5 जिलों की 34 विधानसभा सीटों पर जारी है. दो सीटों शमशेरगंज और जंगीपुर में 16 मई को वोटिंग होगी. इन दोनों सीटों के एक-एक कैंडिडेट का निधन कोरोना संक्रमण से हो गया था. जिसके बाद इन दोनों सीटों पर सातवें फेज की वोटिंग रद्द कर दी गई.

| प्रभात खबर

मतदान शुरू होने के बाद ही बाकी छह चरणों की तरह सातवें फेज में भी चुनावी हिंसा की घटनाएं सामने आईं. कहीं से पार्टी के ऑफिस में तोड़फोड़ की खबर सामने आई तो कहीं से कैंडिडेट पर हमले की सूचना मिली.

| प्रभात खबर

तृणमूल कांग्रेस ने दुर्गापूर पूर्व विधानसभा सीट के मलानदिघई के बूथ संख्या 276 के करीब पार्टी कार्यालय में तोड़फोड़ के आरोप लगाए. वहीं, रानीनगर में बीजेपी कैंडिडेट पर हमले की खबर भी आई.

| प्रभात खबर

गोपालपुर हाई स्कूल में मतदान केंद्र के करीब कैंडिडेट की गाड़ी खड़ी करने पर विवाद हो गया. टीएमसी कैंडिडेट प्रदीप मजूमदार ने सेंट्रल फोर्स पर लगाया पक्षपात का आरोप लगाया.

| प्रभात खबर

मुर्शिदाबाद जिला में एक मतदान केंद्र पर कांग्रेस के उम्मीदवार मास्क बांट रहे थे. आरोप लगाया गया कांग्रेस उम्मीदवार नियाजुद्दीन शेख मास्क में रुपये डालकर बांट रहे थे. विपक्षियों को भनक लगी तो उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया.

| प्रभात खबर

सातवें चरण में हंगामा के बावजूद वोटर्स में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. हर तरफ लोकतंत्र के पर्व में मतदान करने का उल्लास देखा जा रहा है.

| प्रभात खबर