Shaurya Punj
मेष साप्ताहिक राशिफल
संभव हो, तो व्यर्थ की यात्राओं और व्यर्थ के कामों से खुद को बचाएं. इस समय आप जो करेंगे, जरूरी नहीं है कि उसके सभी परिणाम आपके पक्ष के ही हों. कुछ कामों में उल्टा असर भी देखने को मिल सकता है.
वृष साप्ताहिक राशिफल
आप भावनाओं की बजाय प्रैक्टिकल होकर काम करेंगे, तो आपको काफ़ी अच्छे परिणाम मिल सकेंगे. यदि आपने अपनी सामाजिक प्रतिष्ठा को ध्यान में रखते हुए आचरण किया तो समाज में आपके मान-सम्मान में वृद्धि होने की संभावनाएं हैं.
मिथुन साप्ताहिक राशिफल
आप कुछ हद तक भावुक रह सकते हैं, लेकिन जब बात योजनाओं की हो तो उनमें प्रैक्टिकल होकर ही सोचना और काम करना जरूरी होगा. यद्यपि इस समय यात्राओं के भी योग बन रहे हैं, लेकिन यात्राओं में कुछ व्यवधान या कठिनाइयां देखने को मिल सकती हैं.
कर्क साप्ताहिक राशिफल
किसी पुरानी समस्या के अचानक से सामने आ जाने के कारण उसको हैंडल करने में आपको कठिनाई का अनुभव हो सकता है. हालांकि, इस मामले में किसी बुजुर्ग व्यक्ति की सलाह फायदेमंद रहने वाली है.
सिंह साप्ताहिक राशिफल
निजी जीवन में कुछ हद तक उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है, लेकिन अंत में सब कुछ सुलझ जाने के योग हैं. यदि आपका काम साझेदारी का है, तो साझेदार की भावनाओं की कद्र करना भी जरूरी होगा.
कन्या साप्ताहिक राशिफल
कुछ मामलों में व्यवधान अथवा अड़चनें देखने को मिल सकती हैं. इस अवधि में आप अपने प्रतिस्पर्धियों से बेहतर करते हुए देखे जाएंगे, लेकिन जानबूझकर किसी विवाद में पड़ना उचित नहीं होगा.
तुला साप्ताहिक राशिफल
किए गए काम भविष्य में प्रमोशन व इंक्रीमेंट के रास्ते खोलने का काम कर सकते हैं. वहीं, यदि आप विद्यार्थी हैं और किसी प्रतिस्पर्धात्मक परीक्षा में भाग लेने वाले हैं, तो इस अवधि में आप काफ़ी अच्छा प्रदर्शन कर सकेंगे.
वृश्चिक साप्ताहिक राशिफल
इस अवधि में की गई यात्राएं फायदेमंद रह सकती हैं. कहीं से कोई अच्छी ख़बर भी इन दिनों सुनने को मिल सकती है. आप अपने आत्मविश्वास के चलते कई मामलों में सफलता प्राप्त करते हुए देखे जा सकेंगे.
धनु साप्ताहिक राशिफल
इस दौरान सावधानीपूर्वक की गई यात्राएं फायदा पहुंचाने का काम कर सकती हैं. साथ ही, फ़ोन इत्यादि के माध्यम से किसी से बात करते समय अप्रिय और विवादित शब्दों का प्रयोग करने से बचें.
मकर साप्ताहिक राशिफल
वर कॉन्फिडेंट होने से बचने होगा , लेकिन सामान्य तौर पर अच्छे परिणाम मिलते हुए प्रतीत हो रहे हैं. कहीं से कोई अच्छा समाचार भी सुनने को मिल सकता है. भाई-बंधु और पड़ोसियों के सहयोग से आप कई मामलों में आसानी से विजय प्राप्त करते हुए देखे जा सकेंगे.
कुंभ साप्ताहिक राशिफल
आपकी भावनाएं कुछ हद तक असंतुलित रह सकती हैं और भावनावश किए गए निर्णय कमज़ोर परिणाम दे सकते हैं. इसके विपरीत, यदि आपने धैर्य के साथ कोई काम किया है अथवा कोई डिसीजन लिया है, तो आपको काफ़ी अच्छे परिणाम मिल सकते हैं.
मीन साप्ताहिक राशिफल
इस समय कोई ऐसा काम करने से बचें जिसके चलते आपको तनाव हो क्योंकि यह नींद में खलल डालने का काम कर सकता है, अर्थात आपको बेफिक्र होकर सोने की कोशिश करनी होगी.