Bimla Kumari
मेष राशिः सरकारी जॉब में हैं तो प्रमोशन होने की संयोग बनेगा. फैमिली लाइफ में जटिल समस्या का समाधान करने में समर्थ होंगे.
वृष राशि: इस समय आप अपने परिजनों के साथ मधुर संबंध बनाएंगे.परिवार में शुभ कार्य की रूपरेखा बनेगी.
मिथुन राशि: परिवार के प्रति आपकी कुछ जिम्मेदारियां हैं उन्हे निभाएं.किसी परिजन का स्वास्थ्य चितां का विषय हो सकता है.
कर्क राशि: हर्ष-विषाद की समानता रहेगी.पिता के स्वास्थ्य को लेकर अस्पताल का चक्कर भी लगाना पड़ सकता है.
सिंह राशिः पारिवारिक जिम्मेदारियां निभाने आप समर्थ होंगे. परिवार के सभी सदस्य आपसे प्रसन्न रहेंगे. घर-परिवार के माहौल आपके अनुकूल रहेगा.
कन्या राशिः शुभ मांगलिक कार्य सम्पन्न होगा. स्वजन-मित्रों का सुख-सहयोग मिलेगा. संतान पक्ष से सुखद समाचारों की प्राप्ति होगी.
तुला राशिः शुभ मांगलिक कार्य सम्पन्न होगा. स्वजन-मित्रों-रिश्तेदारों से हर्षदायक समाचारों की प्राप्ति होगी.
वृश्चिक राशि: आपके परिवार को आपसे बहुत उम्मीद है,उन्हे पूरा करने में आप समर्थ होगें. परिवार के सभी लोग आपसे प्रसन्न रहेगें.
धनु राशिः पारिवारिक जीवन उत्साहवर्धक रहेगा. पिछले कई दिनों से चली आ रही फैमिली लाइफ की समस्या का आप आसानी से हल कर लेंगे.
मकर राशिः संतान के लिए पिछले सप्ताह लिए गये निर्णय इस समय विशेष लाभकारी सिद्ध होगा. स्वास्थ्य अच्छा रहेगा.
कुंभ राशिः फैमिली लाइफ में विविध उलझनों का समाधान मिलेगा. स्वजन-मित्रों का सहयोग मिलेगा. सप्ताह के अंत में हर स्थिति में सुधार होगा.
मीन राशिः बिजनेस में जोखिम भरे सौदे न करें. पारिवारिक समस्या का समाधान करने तथा अपनी जिम्मेदारियां निभाने में समर्थ होंगे.