Shaurya Punj
मेष साप्ताहिक राशिफल
मेष राशि वाले जातकों को इस सप्ताह किसी पुराने निवेश जैसे पैतृक संपत्ति, ज़मीन, प्रॉपर्टी, पॉलिसी, आदि के चलते, इस सप्ताह आपकी आय में बढ़ोत्तरी नज़र आ रही है.ऐसे में आप उस धन को अर्जित करते हुए, उसे पुनः किसी अच्छी योजना में निवेश करने का फैसला भी ले सकते हैं.
वृष साप्ताहिक राशिफल
वृषभ राशि, इस सप्ताह किसी कारणवश आपको, अचानक यात्रा पर जाना पड़ सकता है.ये यात्रा आपके लिए बहुत ज्यादा थकावट भरी साबित होगी.ऐसे में अगर मुमकिन हो तो, इन यात्रा को बाद के लिए टालना ही, आपके लिए बेहतर रहेगा.इस सप्ताह आपके कार्यभार में कुछ कमी दर्ज की जाएगी, जिसके कारण आप अपना बहुत-सा समय खाली बैठकर बर्बाद कर सकते हैं.
मिथुन साप्ताहिक राशिफल
मिथुन राशि, इस सप्ताह आपको अपनी क्षमता से ज़्यादा कार्य करने से बचना चाहिए, क्योंकि इस दौरान आपके शरीर की प्रतिरोधक क्षमता थोड़ी कमज़ोर होगी.इसलिए आपके लिए इस दौरान आराम करना ही, बेहतर रहेगा.
कर्क साप्ताहिक राशिफल
कर्क राशि, इस सप्ताह इस राशि के लोगों के स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से, ये सप्ताह बेहद उत्तम रहेगा.क्योंकि इस दौरान आपको किसी भी बड़ी समस्या से जूझना नहीं पड़ेगा.ऐसे में इस सकारात्मक समय का लाभ उठाते हुए, अपने करीबियों के साथ ताज़ी हवा का आनंद लें.
सिंह साप्ताहिक राशिफल
सिंह, इस सप्ताह किसी से वाद-विवाद होना, आपके अच्छे स्वभाव को खराब कर सकता है.इसलिए अपना मूड बदलने के लिए, किसी सामाजिक आयोजन में शिरकत करें और समाज के कई बड़े लोगों से मुलाक़ात करते हुए, उनके अनुभव से सीख लें.इससे आपको जीवन में कई सही निर्णय, लेने में मदद मिलेगी.
कन्या साप्ताहिक राशिफल
कन्या राशि, इस सप्ताह किसी विवाद में फंसे थे तो आपको उससे काफी हद तक राहत मिल सकेगी.क्योंकि आप उस स्थिति को और ज्यादा खराब होने से पहले ही उसे संभालने में सफल रहेंगे, जिससे आपको किसी कानूनी पचड़े में भी नहीं पड़ना होगा.इसलिए बेहद समझदारी दिखाते हुए, धन से जुड़ा कोई भी फैसला लें.
तुला साप्ताहिक राशिफल
इस सप्ताह, तुला राशि आपको विशेष रूप से शराब या अन्य नशीले पदार्थ का सेवन करने से बचना चाहिए.क्योंकि योग बन रहे हैं कि इससे आपकी सेहत को तो हानि पहुँचेगी ही, साथ ही आपके तनाव में भी वृद्धि होगी.चन्द्र राशि से सातवें भाव में बृहस्पति विद्यमान होने के कारण इस सप्ताह आपको अच्छा मुनाफ़ा होने के योग बन रहे हैं, जिसके कारण आप अपने मुनाफ़े के एक बड़े हिस्से को संचय करने में सफल रहेंगे.
वृश्चिक साप्ताहिक राशिफल
इस सप्ताह, वृश्चिक वालों को यूं तो बड़े स्तर पर आर्थिक स्थिति में सुधार लेकर आएगा.छठे भाव में बृहस्पति मौजूद होने के कारण लगातार अपने पैसों को लगातार पानी की तरह बहते देना, समझदारी की नहीं बल्कि बेवकूफी की पहचान होती है.क्योंकि इससे आपकी योजनाओं में रुकावट आने की प्रबल आशंका दिखाई दे रही है.
धनु साप्ताहिक राशिफल
धनु राशि, इस सप्ताह कई ग्रह-नक्षत्रों की अनुकूल चाल, आपको अपने स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देने के लिए प्रोत्साहन देगी.इसलिए इसका उत्तम व उचित लाभ उठाए.आपको इस बात को समझना होगा कि, कुछ भी ख़रीदने से पहले उन चीज़ों का इस्तेमाल करें, जो पहले से आपके पास हैं.
मकर साप्ताहिक राशिफल
मकर राशि, इस सप्ताह के दौरान प्राप्त लाभ को मजबूत करने और कुछ नया शुरू करते हुए, आप आगामी समय के लिए मजबूत नींव और रणनीति तैयार कर सही निर्णय लेते नजर आएंगे.
कुंभ साप्ताहिक राशिफल
कुंभ राशि, इस सप्ताह दूसरों पर विश्वास करने तो ठीक है, लेकिन आँख मूंदकर किया जाने वाला विश्वास कई बार मनुष्य के लिए हानिकारण सिद्ध हो सकता है.और ऐसा ही कुछ इस सप्ताह भी आपके साथ आर्थिक मामलों को लेकर होने के योग बन रहे हैं.
मीन साप्ताहिक राशिफल
मीन राशि, इस सप्ताह अपनी मेहनत और लगन के चलते प्राप्त हो सकेगा.हालांकि इसके लिए आपको अपने वरिष्ठ अधिकारियों के समक्ष ,अपनी इच्छा को रखने की भी आवश्यकता होगी.इस सप्ताह अपने गुरुओं के ज्ञान का लाभ उठाते हुए, उनकी मदद व सहयोग लेने में बिलकुल भी न हिचकिचाएं.