Shaurya Punj
मेष साप्ताहिक राशिफल
सेहत में काफी सुधार इस सप्ताह से नजर आने शुरू होते जाएंगे.इस संबंध में आप काफी जागरूक और बिजी रहेंगे.परिवार में सुख-सौहार्द का माहौल रहेगा.
वृषभ साप्ताहिक राशिफल
अपनी अंतरात्मा की आवाज को सुनकर लिए गए निर्णय आपके लिए अत्यंत शुभ रहेंगे.सेहत में वैसे तो सब ठीक है लेकिन फिर भी स्ट्रेस के कारण मांसपेशियों में दर्द बढ़ सकता है.प्रेम संबंध में भावनात्मक तौर पर बेचैनी बढ़ेगी.
मिथुन साप्ताहिक राशिफल
प्रेम संबंध में बड़े-बुजुर्गों के आशीर्वाद से जीवन में खुशियां दस्तक देंगी.कार्यक्षेत्र में बेवजह के टकराव और आपके द्वारा बरती गई लापरवाही कष्ट लेकर आ सकती है.
कर्क साप्ताहिक राशिफल
आर्थिक दृष्टिकोण से समय अनुकूल है एवं नए निवेशों द्वारा फायदे होंगे.कार्यक्षेत्र में जिस तरह की उन्नति आप चाह रहे हैं, उन्हें प्राप्त करने में अभी समय अधिक लगेगा.
सिंह साप्ताहिक राशिफल
आर्थिक मामलों में समय धीरे-धीरे सुधरेगा और धन लाभ भी होगा.सेहत में सुधार इस सप्ताह से नजर आने लगेंगे.यह सप्ताह व्यापारिक यात्राओं के लिए उचित नहीं है इसलिए इन्हें टाल देंगे तो बेहतर होगा.
कन्या साप्ताहिक राशिफल
सेहत में भी अच्छे सुधार इस सप्ताह नजर आएंगे और बच्चों के सानिध्य में समय व्यतीत करने से सेहत में तंदुरुस्ती महसूस होगी.परिवार में सुखद समाचार प्राप्त हो सकते हैं और किसी युवा की वजह से घर परिवार में सुख-सौहार्द बना रहेगा.
तुला साप्ताहिक राशिफल
इस सप्ताह व्यापारिक यात्राओं द्वारा शुभ परिणाम सामने आएंगे और यात्राओं से सफलता प्राप्त होगी.प्रेम संबंध में भविष्योन्मुखी रहना आपके लिए शुभ परिणाम लेकर आ रहा है.कार्यक्षेत्र में अपने प्रोजेक्ट को लेकर थोड़ा-सा फ्री होने की भी आवश्यकता है.
वृश्चिक साप्ताहिक राशिफल
प्रेम संबंध में आप जितना अधिक फोकस के साथ अपनी लव लाइफ में ध्यान देंगे उतना अधिक सुखी भी रहेंगे.आपसी प्रेम मजबूत होता जाएगा.कार्यक्षेत्र में उन्नति के मार्ग खुल रहे हैं और भाग्य वृद्धि कर रहे हैं.
धनु साप्ताहिक राशिफल
सेहत में अच्छे सुधार इस सप्ताह से नजर आ रहे हैं और तंदुरुस्ती महसूस होगी.इस सप्ताह की गईं व्यापारिक यात्राओं द्वारा विशेष सफलता हासिल होगी और यात्राएं सुखद रहेंगी.परिवार में सकारात्मक बदलाव आएंगे, जिससे मन प्रसन्न रहेगा.
मकर साप्ताहिक राशिफल
आप अपने निवेशों में थोड़ा-सा फोकस कर निर्णय लेंगे तो अधिक सफलता हासिल होगी.आपके प्रेम संबंध को मजबूत करने में आपको किसी महिला की मदद भी प्राप्त होगी.
कुंभ साप्ताहिक राशिफल
पुरानी हेल्थ एक्टिविटी दोबारा शुरू कर सकते हैं जिससे तंदुरुस्ती महसूस होगी.लव लाइफ में समय रोमांटिक बीतेगा और जीवन में सुख-समृद्धि प्राप्त करेंगे.आर्थिक उन्नति इस सप्ताह साधारण रहेगी.
मीन साप्ताहिक राशिफल
आर्थिक मामलों में आपको अपनी सूझबूझ से निर्णय लेने की आवश्यकता है, अन्यथा कष्ट बढ़ेंगे.प्रेम संबंध में समय रोमांटिक बीतेगा और मन प्रसन्न रहेगा.