Prabhat khabar Digital
मेष- आप कई कामों को सरलता से कर पाने में सफल रहेंगे. आप लंबी दूरी की यात्राएं भी करेंगे, जिससे आपको नया हौसला मिलेगा. इस सप्ताह अपनी नौकरी में थोड़ा ध्यान दें क्योंकि आपकी कोई छोटी सी गलती आप को बड़ा नुकसान पहुंचा सकती है.
वृष- आप अपनी तेज बुद्धि के कारण हर जगह सफलता पाएंगे और आप नई नई योजना बनाकर अपने काम करना पसंद करेंगे. आपकी यह प्लानिंग आपके बहुत काम आएगी. इस सप्ताह आपको विदेश जाने में सफलता मिल सकती है.
मिथुन- आपको खुद पर ध्यान देना होगा और बर्ताव में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करनी होगी. आप अपनी जिम्मेदारियों को भी समझेंगे और आपकी पर्सनालिटी में निखार आएगा. काम में और ज्यादा मेहनत के लिए तैयार रहना चाहिए.
कर्क- ऊर्जा का सही क्रियान्वयन करना बहुत जरूरी होगा. आपके साथ कई ऐसी स्थितियां होंगी, जिनमें आप यह सोचने में असमर्थ होंगे कि आप प्राथमिकता किसे दें. इस सप्ताह कॅरियर की दृष्टि से अच्छा रहेगा. कॅरियर की दृष्टि से अच्छा रहेगा.
सिंह- भाग्य आपका साथ देगा. कुछ पुराने काम रुके हुए थे, वो अब धीरे-धीरे पूरे होने की स्थिति में आ जाएंगे जिससे आपकी इनकम बढ़ेगी. खर्चों में थोड़ी तेजी आएगी और बेवजह के खर्चे और यात्राएं आपको चिंता में डालेंगे. कुछ लोग विदेश जाने में सफल रहेंगे.
कन्या- आपकी सफलता की चर्चा चारों दिशाओं में होगी. आप लोगों का दिल जीतने में भी कामयाब रहेंगे. इस सप्ताह नौकरी पेशा लोगों के लिए काफी अच्छा जाएगा. आप की उत्तरोत्तर प्रगति होगी.
तुला- अभी इस समय आपने ध्यान नहीं दिया तो स्थिति हाथ से निकल सकती है. कई मामलों में बहुत अच्छा रहेगा. आप खूब यात्राएं कर सकते हैं. आपके काम को सराहा जाएगा. लोगों की नजर में आपके काम की वैल्यू बढ़ेगी.
वृश्चिक- आपका खुद पर भरोसा लौटेगा और आपके आत्मबल में बढ़ोतरी होगी. आर्थिक तौर पर भी आप काफी उन्नत रहेंगे लेकिन आपको कुशल वित्त प्रबंधन का पालन करना ही होगा. इस सप्ताह आप कोई व्यापार करते हैं तो उसमें ससुराल पक्ष का योगदान बढ़ सकता है.
धनु- आपका आइडिया बदल जाएगा और आप जीवन को व्यापक रूप से देखेंगे. आप आत्ममंथन भी करेंगे. लोगों की नजर में आपके काम की वैल्यू बढ़ेगी. इस सप्ताह आप व्यापार में काफी आगे बढ़ेंगे और जहां आपने सोचा भी नहीं था, वहां से भी आपको अच्छे मुनाफे के योग बन सकते हैं.
मकर- आप मानसिक रूप से प्रसन्न रहेंगे. आपके अंदर खुशी होगी और यही खुशी आप दूसरों को भी देंगे. इससे आपके रिश्तों में सुधार होगा. समस्याओं से मुक्ति मिलेगी और काम के सिलसिले में भी आपको अच्छे नतीजे मिलेंगे. इस सप्ताह नौकरी के लिए बहुत अच्छा साबित होगा.
कुम्भ- इस सप्ताह आपका भाग्य मजबूत रहेगा. कई कामों को सरलता से बना पाने में सफल रहेंगे. आप लंबी दूरी की यात्राएं भी करेंगे, जिससे आपको नया हौसला मिलेगा. इस सप्ताह ट्रांसफर होने या नौकरी ढूंढ रहे हैं, तो नौकरी में बदलाव का अवसर मिल सकता है.
मीन- आपके पास यह सप्ताह कई नई चुनौतियां और कुछ नए अवसर लेकर आएगा. आपको हिम्मत के साथ चुनौतियों का सामना करना है और अवसरों को भुनाने का प्रयास करना है, नौकरी करने वाले लोगों को शनि की कृपा से खूब मेहनत करने का मौका मिलेगा.