Nutan kumari
हम सभी जानते हैं कि पानी के बिना हमारा जीवन संभव नहीं है. यह हमारे शरीर के लिए जरूरी है, और हम इसका उपयोग पीने के साथ-साथ खाने, नहाने, और विभिन्न उपयोगों के लिए भी करते हैं.
पानी के बिना किसी भी जीव की कल्पना नहीं की जा सकती है. वहीं, दूसरी तरफ दुनिया में एक ऐसा जीव है, जो पानी पीते ही मर जाता है.
हम बात कर रहे हैं कंगारू रेट की. यह एक ऐसा जीव है, जो रेगिस्तान में पाया जाता है.
कंगारू रेट के शरीर में भारी मात्रा में पानी पाया जाता है, जिसके कारण अगर यह जीव पानी पी लेता है तो यह पानी को नहीं पचा पाता है और उसकी मौत हो जाती है.
इस जीव के अंदर इतना पानी होता है कि अगर किसी दूसरे जानवर को प्यास लगी हो तो वह इसे मारकर खा जाता है और अपनी प्यास बुझा लेता है.
कंगारू रेट बिल्कुल चूहे की तरह दिखता है. हम कह सकते हैं कि यह एक चूहे की प्रजाति है.