Prabhat khabar Digital
Volvo XC40 Launched In India: वॉल्वो ने आखिरकार अपने XC 40 Recharge को लॉन्च कर दिया है. यह एक इलेक्ट्रिक कार है. इस कार को आप 50,000 रुपये का टोकन अमाउंट जमा करके बुक कर सकेंगे.
इस कार में कंपनी ने 78kWh की बैटरी का इस्तेमाल किया है. यह बैटरी 150kW DC फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है. इसे आप महज 33 मिनट में 0-80 प्रतिशत तक चार्ज कर सकते हैं. 100 प्रतिशत तक चार्ज होने में इस बैटरी को 2.5 घंटे तक का समय लग सकता है.
Volvo के इस कार में पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस फोन चार्जिंग, ADAS टेक्नोलॉजी, कनेक्टेड कार टेक, Harmonn साउंड सिस्टम, पावर्ड ड्राइवर सीट, जैसे फीचर्स दिए गए हैं.
इस कार में Volvo ने ट्विन मोटर्स का इस्तेमाल किया है. इसका मोटर 408bhp की मैक्सिमम पावर और 660nm की पीक टॉर्क जेनरेट कर सकता है. XC40 Recharge 0-100 की स्पीड महज 4.9 सेकंड्स में पकड़ सकता है.
यह कार अपने पेट्रोल वर्जन से 15mm ज्यादा लम्बी है. इस कार में 175mm की ग्राउंड क्लीयरेंस दी गयी है. भारतीय सड़कों के लिए यह थोड़ी कम हो सकती है. Volvo XC40 Recharge में 19 इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं और यह कार 452 लीटर की बूट स्पेस दी गयी है.
Volvo की यह एक प्रीमियम इलेक्ट्रिक कार है. इस कार की शुरूआती कीमत 55.90 लाख रुपये एक्स शोरूम दिल्ली कीमत रखी गयी है. इस कार को आप 50,000 रुपये का टोकन अमाउंट जमा करके बुक कर सकेंगे.