Shaurya Punj
जटोली शिव मंदिर हिमाचल प्रदेश के सोलन में स्थित एक प्रसिद्ध मंदिर है. यह मंदिर भगवान शिव को समर्पित है, जिन्हें हिंदू धर्म में प्राथमिक देवताओं में से एक माना जाता है.
जटोली शिव मंदिर में पर्यटकों और भक्तों द्वारा समान रूप से दौरा किया जाता है, जो भगवान शिव का आशीर्वाद लेने आते हैं. मंदिर परिसर सुव्यवस्थित और शांतिपूर्ण है, जो इसे ध्यान और आत्मनिरीक्षण के लिए एक आदर्श स्थान बनाता है.
इस विशालकाय मंदिर में चारो तरफ देवी-देवताओं की मूर्तियां स्थापित हैं. मंदिर के अंदर एक स्फटिक मणि शिवलिंग विराजमान है.
जटोली शिव मंदिर की बड़ी खासियत है कि इस मंदिर के ऊपरी छोर पर 11 फुट ऊंचा एक विशाल सोने का कलश भी स्थापित है.
इस विशाल जटोली शिव मंदिर को पूरी तरह से तैयार होने में करीब 39 साल का समय लगा. करोड़ों रुपये की लागत से बने इस मंदिर के निर्माण में देश-विदेश के श्रद्धालुओं ने दान दिया है.
ये मंदिर विश्व का सबसे ऊंचा शिव मंदिर है जिसकी ऊंचाई 111 फीट है. मंदिर एक पहाड़ी की चोटी पर स्थित है और सीढ़ियों द्वारा पहुँचा जा सकता है. सीढ़ियाँ खड़ी हैं, लेकिन ऊपर पहुँचने के बाद चढ़ाई इसके लायक है. मंदिर हरे-भरे हरियाली से घिरा हुआ है.