Virat Kohli Century: विराट कोहली ने जड़ा अपना पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय शतक, तोड़े कई रिकॉर्ड; PHOTOS

Prabhat khabar Digital

विराट कोहली

विराट कोहली ने करीब तीन साल के लंबे इंतजार के बाद एक और अंतरराष्ट्रीय शतक जड़ा. यह टी-20 इंटरनेशनल में विराट कोहली का पहला शतक है.

विराट कोहली | PTI

अफगानिस्तान के खिलाफ एशिया कप सुपर 4 मैच के 19वें ओवर में फरीद अहमद की गेंद पर छक्का जड़कर विराट ने अपना शतक पूरा किया.

विराट कोहली | PTI

कोहली ने 200 के स्ट्राइक रेट से इस मुकाबले में 61 गेंद पर 122 रन बनाये. उन्होंने अपनी पारी में 12 चौके और छह छक्के लगाये.

Virat Kohli | PTI

टी-20 इंटरनेशनल में किसी भी भारतीय बल्लेबाज द्वारा बनाया गया यह सर्वोच्च स्कोर है. यह रिकॉर्ड पहले कप्तान रोहित शर्मा (118 रन) के नाम था.

Virat Kohli | PTI

विराट कोहली ने इस शतक के साथ कई दिग्गज खिलाड़ियों को पछाड़ कर कई रिकॉर्ड तोड़े. अब सिर्फ उनसे आगे महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर हैं.

Virat Kohli | PTI

कोहली के अंतरराष्ट्रीय शतकों की संख्या 71 हो गयी, जो रिकी पोंटिंग के शतकों की संख्या के बराबर है. पोंटिंग ने 71 शतकों के लिए 668 पारियां खेली.

Virat Kohli | PTI

विराट कोहली सबसे ज्यादा इंटरनेशनल शतक (100) लगाने वाले महान सचिन तेंदुलकर के बाद दूसरे नंबर पर हैं, जिन्होंने 522 पारियों ने 71 शतक का आंकड़ा छुआ है.

Virat Kohli | PTI

इसी के साथ कोहली ने टी-20 इंटरनेशनल में अपने 3500 रन पूरे किये. कोहली ने अबतक 43 वनडे, 27 टेस्ट और एक टी20 इंटरनेशनल शतक लगाये हैं.

Virat Kohli | PTI