Prabhat khabar Digital
बॉलीवुड सेलेब्स अपनी फिटनेस के लिए क्या कुछ नहीं करते है. आजकल वो कुछ को फिट और ताजा रखने के लिए ब्लैक वाटर पीते स्पॉट किए जाते है. फिटनेस फ्रीक और स्टार क्रिकेटर विराट कोहली को कई बार काले पानी की बोतल को पीते हुए देखा गया है.
अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा भी पीछे नहीं है. इतनी उम्र होने के बाद भी एक्ट्रेस काफी सिजलिंग दिखती है. ऐसे में वे भी जिम से बाहर निकलते वक्त ब्लैक वाटर के साथ देखी जा चुकी है.
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान भी अपनी फैशन स्टाइल से लाइमलाइट में बनी रहती हैं. बीते दिनों उन्हें भी काला पानी पीते स्पॉट किया गया. इस पानी के बोतल की कीमत करीब 3,000 से 4,000 रुपये प्रति लीटर है.
फेमस फिल्म निर्माता करण जोहर को भी ब्लैक वाटर पीते कई बार देखा गया है. करण की मानें तो उन्हें यह पानी काफी पसंद है.
बॉलीवुड के फेमस रैपर बादशाह को भी एयरपोर्ट पर ब्लैक वाटर के साथ स्पॉट किया जा चुका है.
बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला अपनी हॉट और सिजलिंग अदाओं से फैंस के दिलों पर राज करती है. उन्हें भी कई बार ब्लैक वाटर पीते स्पॉट किया गया है.
अभिनेत्री श्रुति हसन को भी ब्लैक वाटर के साथ देखा गया है. अभिनेत्री ने काला पानी पीते हुए एक वीडियो पोस्ट किया था. जिसमें उन्होंने कहा कि मैं इस काले पानी को लेकर बहुत उत्साहित हूं, लेकिन पता चला कि यह काला नहीं है बल्कि यह क्षारीय पानी है। इसका स्वाद बिल्कुल पानी जैसा होता है.