अटैची खोलते ही गिरने लगे नोट और सोने की बिस्किट, बर्खास्त CDPO और खनन मंत्री के OSD का देखें काला खेल

Prabhat khabar Digital

विशेष निगरानी पटना की टीम कटिहार के ऑफिसर्स कॉलोनी में पूर्व बर्खास्त सीडीपीओ रत्ना चटर्जी के आवास पर छापेमारी की.

| प्रभात खबर

सीडीपीओ रत्ना चटर्जी को 2011 में निगरानी की टीम ने घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया था. जिसके बाद उन्हें सेवा से बर्खास्त कर दिया गया था.

| प्रभात खबर

रत्ना चटर्जी के आवास से 30 लाख रुपये नगद बरामद किए गए हैं. खनन मंत्री के ओएसडी मृत्युंजय कुमार के साथ मिलकर ये पैसे जमा किये गये हैं.

| प्रभात खबर

छापेमारी में एक अटैची के अंदर से बड़े पैमाने पर सोने की बिस्किट बरामद की गई है.

| प्रभात खबर

निगरानी की टीम ने कमरे में रखा एक अटैची खोला तो उसमें ठूसे हुए नोट बाहर गिरने लगे.

| प्रभात खबर