Prabhat khabar Digital
बॉलीवुड अभिनेता विक्की कौशल आज बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी जबरदस्त एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं. उनकी फिल्मों को दर्शक काफी ज्यादा पसंद करते हैं. आज वह कैटरीना कैफ के साथ शादी करने वाले हैं.
एक वक्त था जब विक्की कौशल मुंबई की चॉल में रहा करते थे. उनके पिता श्याम कौशल एक्शन डायरेक्टर हैं. वह अपनी फैमिली के साथ चॉल में भी समय काट चुके हैं.
विक्की कौशल ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है. वे विदेश के टेली कम्युनिकेशन में काम भी करते थे, लेकिन अभिनेता बनने के सपने में वह नौकरी छोड़कर भारत आ गए.
विक्की ने अनुराग कश्यप की फिल्म 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' के दोनों पार्ट में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर भी काम किया है. जिसके बाद मसान फिल्म से उन्होंने बॉलीवुड में डेब्यू किया.
विक्की कौशल को असली पहचान और शौहरत 'उरी द सर्जिकल स्ट्राइक' फिल्म के बाद मिली. इस फिल्म के बाद उनकी जबरदस्त फैन-फॉलोइंग बढ़ी. लोगों ने उनके काम को खूब सराहा.
Vicky Kaushalविक्की कौशल की सोशल मीडिया पर जबरदस्त फैन-फॉलोइंग है. फैंस उनकी फोटोज मिनटों में वायरल हो जाती है.
विक्की कौशल आज कैटरीना कैफ के साथ शाही अंदाज में सवाई माधोपुर जिले के चौथ का बरवाड़ा स्थित होटल सिक्स सेंसेस फोर्ट में सात फेरे लेंगे.