Divya Keshri
शहनाज गिल अपने शो देसी वाइब्स विद शहनाज गिल को लेकर सुर्खियों में है. शहनाज के इस शो में अगले गेस्ट विक्की कौशल नजर आएंगे. सना ने विक्की संग खूब सारी तसवीरें शेयर की है.
शो देसी वाइब्स विद शहनाज गिल में विक्की कौशल अपनी आने वाली फिल्म गोविंदा मेरा नाम को प्रमोट करते दिखेंगे. इस मूवी में विक्की के साथ कियारा आडवाणी और भूमि पेडनेकर है.
शो में शहनाज गिल और विक्की कौशल साथ में खूब मस्ती करते भी दिखे. तसवीरों के साथ एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, बहुत कम ही आप किसी ऐसे सितारे से मिलते हैं जो आपको महसूस कराता है कि आप उनमें से एक हैं. बहुत कम ही अपनी दूसरी मुलाकात में आपको लगता है कि आप उस व्यक्ति को ऐसे जानते हैं जैसे वह आपका परिवार हो. मुझे लगता है कि यही एक सच्चा सितारा है.
आगे पोस्ट में शहनाज गिल ने लिखा, विक्की कौशल मुझे आपसे एक बार फिर मिलकर खुशी हुई और आज की बातचीत सिर्फ बातचीत से कहीं अधिक थी … मैं आपके लिए सफलता, अच्छे स्वास्थ्य और सकारात्मकता के अलावा और कुछ नहीं चाहताी.
शहनाज ने विक्की को उनकी फिल्म के लिए शुभकामनाएं भी दी है. उन्होंने लिखा, वाहेगुरु मेहर करें. आपकी फिल्म सुपरहिट हा जाए फोटोज पर यूजर्स ताबड़तोड़ कमेंट कर रहे है.
शहनाज और विक्की के रोमांटिक अंदाज को देखकर एक यूजर ने कमेंट में लिखा, इन दोनों को कोई फिल्म में लो. एक और यूजर ने लिखा, कैटरीना कैफ ने देखी तसवीरें. एक और यूजर ने लिखा, हाय, दोनों साथ में कितने अच्छे लग रहे है.