Meenakshi Rai
ऐसा माना गया है कि अगर आम के पत्तों पर पूजा के समय उस पानी को छिड़क दें. तो धन की कमी पूरी होती है.
अगर आप कर्ज से परेशान हैं तो वास्तु टिप्स के अनुसार एक बर्तन में बारिश के पानी को इकट्ठा कर लें उसके बाद हनुमान भगवान के सामने उस पानी को रख दें. इससे आपको कर्ज उतारने की राह आसान नजर आएगी
अगर आप लंबे समय से पैसों की कमी यानी आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं तो 51 दिनों तक हनुमान चालीसा का पाठ करें और उसके बाद बारिश के जमा पानी से छिड़काव करें.
आर्थिक तंगी से जूझ रहें लोग मिट्टी के घड़े में बारिश का पानी इकट्ठा करें और घर की ईशान या उत्तर दिशा में जाकर उस घड़े को रख दें. ये उपाय करने से आर्थिक समस्याएं दूर होती है. बारिश के पानी के इस्तेमाल से घर में समृद्धि की बरसात होती है
इन छोटे लेकिन काम के उपायों को अजमा कर आप अपनी आर्थिक समस्याओं को दूर सकते हैं और जीवन में खुशहाली ला सकते हैं.
स्वास्थ्य लाभ के लिए भी बारिश का पानी लाभकारी है मिट्टी के बर्तन में पानी इकठ्ठा कर लें. घर की ईशान दिशा या उत्तर दिशा में इस पानी को रखें. इससे शारीरिक और मानसिक स्वास्थय में लाभ पहुंचेगा.
बारिश के पानी को ताम्बे के लोटे में भर दें. अब इस पानी से शिव का जलाभिषेक करें. साथ में बेल पत्र भी चढ़ाएं. भोले शंकर की कृपा से संतान सुख मिलेगा.
जल जमाव से आपके घर की ऊर्जा पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है सुनिश्चित करें कि आपकी संपत्ति के आसपास कोई जलजमाव वाला क्षेत्र न हो एक अच्छी जल निकासी वाला वातावरण सकारात्मक ऊर्जा को बढ़ावा देता है .