Shaurya Punj
वंदे भारत ट्रेन में ऑनबोर्ड इंफोटेनमेंट, जीपीएस, सीसीटीवी कैमरे, स्लाइडिंग दरवाजे और बायो टॉयलेट जैसी विशेषताएं मौजूद हैं.
पूरी तरह से स्वदेशी तकनीक से निर्मित इस ट्रेन में 1,128 यात्रियों के बैठने की क्षमता है और इसमें 16 कोच हैं.
सामान्य शताब्दी ट्रेन की तुलना में वंदे भारत एक्सप्रेस का ट्रैवल टाइम काफी कम है.
दो उच्च श्रेणी के डिब्बे भी लगाए गए हैं. इन दोनों में 52-52 सीटें होंगी.
वहीं, एक सामान्य कोच में 78 यात्रियों के बैठने की व्यवस्था की गई है.
इस ट्रेन में भोजन और नाश्ता भी परोसा जाता है. जिसकी कीमत टिकट में ही शामिल होती है.
यात्रियों की सुविधा का ध्यान रखते हुए ट्रेन को पूरी तरह से ऑनबोर्ड वाईफाई की सुविधा से लैस बनाया है. साथ ही हर सीट के नीचे मोबाइल और लैपटॉप चार्ज करने के लिए चार्जिंग पॉइंट्स दिए गए हैं.
वन्दे भारत ट्रेन में जीपीएस प्रणाली लगी है. जिसके माध्यम से आने वाले स्टेशन और अन्य सूचनाओं की जानकारी मिलती है.
यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए हर डिब्बे में सीसीटीवी लगाए गए हैं.