उसरी फॉल झारखण्ड के गिरिडीह जिला में है. यह जल प्रपात उसरी नदी पर है. उसरी नदी बराकर नदी की एक सहायक नदी है.
Usri Waterfalls | Prabhat Khabar Graphics
उसरी फॉल चारों ओर से पारसनाथ पहाड़ियों की श्रृंखला से घिरा हुआ है. पानी ऊँची-ऊँची चट्टानों से गिरता है. इससे यहाँ की चट्टानें चिकनी हो गईं हैं. ऊपर से पानी गिरने के कारण, पानी दूध सा सफ़ेद दिखता है.
Usri Waterfalls | Prabhat Khabar Graphics
उसरी वाटर फॉल में पानी बढ़ जाने के बाद काफी संख्या में लोग यहां का मनमोहक नजारा देखने के लिए दूर-दूर से लोग पहुंच रहे है.
Usri Waterfalls | Prabhat Khabar Graphics
बता दें कि उसरी फॉल में झरने से पानी गिरता है जिसे देखने के लिए काफी संख्या में लोग झारखंड, बिहार और बंगाल से सैलानी पहुंचते है. उसरी फॉल का नजारा सैलानियों का मन मोह लेता है.
Usri Waterfalls | Prabhat Khabar Graphics
उसरी नदी पर यहां एक साथ एक ही जगह पर झरनों का एक समूह देखने को मिलता है. यहां एक ही नदी पर कई झरनें है. जो पर्यटकों को काफी आकर्षित करता है. यहां एक वॉच टावर भी है.
Usri Waterfalls | Prabhat Khabar Graphics
इसके बाद जीटी रोड का अनुसरण करते हुए 20 किलोमीटर दूर बगोदर से डुमरी पहुंचे. तत्पश्चात डुमरी से 45 किलोमीटर दूर गिरिडीह पहुंचे. इसके बाद गिरिडीह-टुंडी पथ से गिरिडीह से 12 किलोमीटर दूर उसरी फॉल पहुंचे.
Usri Waterfalls | Prabhat Khabar Graphics
आप मानसून के बाद यहां आएं. यानि की अगस्त से मार्च का महीना उसरी भ्रमण के लिए बेस्ट है. पर्यटकों की संख्या भी बढ़ जाती है. दिसंबर और जनवरी में लोग यहाँ पिकनिक मनाने आते हैं.
Usri Waterfalls | Prabhat Khabar Graphics