Prabhat Khabar Digital Desk
अभिनेत्री उर्फी जावेद रियेलिटी शो बिग बॉस ओटीटी के बाद अपने फैशन सेंस की वजह से सुर्खियों में छाईं रहती हैं. अब उनकी बहन अस्फी जावेद अपने तस्वीरों की वह से चर्चा हैं. वो भी काफी स्टाइलिश हैं. उनकी तस्वीरें जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
अस्फी जावेद एक ब्लॉगर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 132 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. प्रशंसक उनके फैशन के दीवाने हैं. फिलहाल उनकी ग्लैमरस तस्वीरें इंटरनेट पर धमाल मचा रही हैं.
उनकी तस्वीरें तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो जाती है जिसपर फैंस कमेंट के जरिए जमकर प्यार बरसाते हैं. पिछले दिनों की उर्फी और अस्फी का एक वीडियो जमकर वायरल हुआ था. दोनों बहनें रेस्तरां के बाहर मस्ती करते हुए नजर आई थीं.
वीडियो क्लिप में अस्फी को उर्फी के कानों में कुछ फुसफुसाते हुए देखा गया था. इसके बाद उर्फी ने अपनी उँगलियों से दाँत मलते हुए कहा, "आज सच्ची बहन होने की ज़िम्मेदारी निभायी है बताया कि दांतों में लिपस्टिक लगी है.
उर्फी जावेद ने समंदर किनारे से अपनी तस्वीरें शेयर की थी जिसे फैंस ने बेहद पसंद किया था. वो नियॉन कलर के टॉप और ब्राउन पैंट में दिख रही हैं. अस्फी के एक्सप्रेशन कमाल है.
अस्फी जावेद अच्छे से जानती हैं कि खुद को सबसे अलग और हटकर कैसे दिखाना है. उन्होंने एक तस्वीर शेयर कर थी जिसमें वो पर्पल क्रॉप टॉप और व्हाइट डेनिम में पोज देती नजर आई थीं. उनकी तस्वीरों पर फैंस ने जमकर कमेंट बरसाए थे.
उर्फी जावेद की बहन अस्फी जावेद सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं और अपने फैशन स्टेंटमेंट से फैंस का दिल जीतती रहती हैं. इस तस्वीर में वो कार में बैठकर पोज दे रही हैं.