रामविलास पासवान की पहली बरसी पर टूटीं दलीय सीमाएं, देखिए ये सात फोटो

Prabhat khabar Digital

लोक जनशक्ति पार्टी के संस्थापक रामविलास पासवान की पहली बरसी पर रविवार को पटना में आयोजित कार्यक्रम में दलों की सीमाएं टूटती दिख रहीं हैं. एलजेपी में विद्रोह कर पार्टी को दो-फाड़ करने वाले उनके भाई पशुपति कुमार पारस भी चिराग पासवान के साथ खड़े नजर आ रहे हैं. इस अवसर पर बिहार के राज्यपाल फागू चौहान भी स्व. रामविलास पासवान जी की बरसी कार्यक्रम में श्रद्धांजलि देने उनके श्रीकृष्णापुरी आवास पर पहुंचे.

राज्यपाल फागू चौहान भी बरसी कार्यक्रम में श्रद्धांजलि देने पहुंचे. | सोशल मीडिया

बिहार विधानसभा के अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा स्व. रामविलास पासवान जी की बरसी कार्यक्रम में श्रद्धांजलि देने उनके आवास पहुंचे. कुछ देर रुकने के बाद निकल गए. बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने भी पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास को दी श्रद्धांजलि दी. इधर भाजपा नेता सुशील मोदी ने भी रामविलास पासवान जी की प्रतिमा लगाने की मांग किया है.

बिहार विधानसभा के अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा | सोशल मीडिया

बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा भी स्व. रामविलास पासवान जी की पहली बरसी पर उनके आवास पहुंचकर उन्हें अपनी श्रद्धांजलि दी. श्रद्धांजलि देने के लिए राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी भी उनके आवास पहुंचे.

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मदन मोहन झा | सोशल मीडिया

स्व. रामविलास पासवान की बरसी कार्यक्रम में बिहार की उप मुख्यमंत्री श्रीमती रेणु देवी ने भी श्रद्धांजलि दी | सोशल मीडिया

केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस भी अपने भाई रामविलास पासवान को अपनी श्रद्धांजलि दी | सोशल मीडिया

स्व. रामविलास पासवान जी की बरसी कार्यक्रम में लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने हवन व पूजन किया। | सोशल मीडिया