Prabhat khabar Digital
Upcoming Smartphones In August: अगस्त महीने की शुरुआत हो चुकी है और इस महीने हमें कई जबरदस्त स्मार्टफोन्स की लॉन्चिंग देखने को मिलने वाली है. इस लिस्ट में OnePlus 10T,Samsung Galaxy Z Fold 4, Samsung Galaxy Z Flip 4, Moto Edge 30 Ultra और iQOO 9T शामिल है.
OnePlus की 10T एक काफी पावरफुल स्मार्टफोन होने वाली है. इस स्मार्टफोन के फीचर्स की बात करें तो इसमें 8+ Gen 1 चिपसेट, 6.7 इंच डिस्प्ले,50MP+ 8MP + 2MP का रियर कैमरा सेटअप, Android 12, 150W फास्ट चार्जिंग के साथ 4660mAh की बैटरी जैसे फीचर्स दिए गए हैं.
Motorola के स्मार्टफोन्स अपने स्टॉक Android एक्सपीरियंस के लिए पसंद किया जाते हैं. Edge 30 Ultra के फीचर्स पर नजर डालें तो इसमें कंपनी ने Snapdragon 8+ Gen 1 चिपसेट, 12GB रैम, Android 12, 200MP प्राइमरी कैमरा, 50MP अल्ट्रा वाइड कैमरा और 12MP पोर्ट्रेट लेंस का इस्तेमाल किया गया है.
Samsung अपने इस स्मार्टफोन को 10 अगस्त को लॉन्च किया जाने वाला है. इस स्मार्टफोन में आपको Snapdragon 8+ Gen 1 चिपसेट, 6.7 इंच की 120Hz रिफ्रेश रेट वाली Full HD+ डिस्प्ले, 12MP ड्यूल कैमरा, 10MP सेल्फी कैमरा,3700mAh बैटरी जैसे फीचर्स दिए गए हैं. यह बैटरी 25W फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है.
Samsung अपने इस स्मार्टफोन को 10 अगस्त को लॉन्च करने वाली है. इस स्मार्टफोन के मुख्य फीचर्स पर नजर डालें तो इसमें Snapdragon 8+ Gen 1 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है. इस स्मार्टफोन में इनबिल्ट 128GB स्टोरेज भी दी गयी है.
इस स्मार्टफोन को कंपनी 2 अगस्त के दिन सेल के लिए उपलब्ध कराने वाली है . इस स्मार्टफोन के फीचर्स पर नजर डालें तो इसमें आपको Snapdragon 8+ Gen 1 चिपसेट दिया गया है. यह स्मार्टफोन गेमर्स को ध्यान में रखकर बनाई गयी है.