Prabhat khabar Digital
लगातार बढ़ते फ्यूल की कीमतों की वजह से भारतीय बाजार में CNG कार की डिमांड बढ़ गयी है. लोग परेशान हो चुके हैं और अपने लिए ऐसे विकल्प ढूंढ रहे हैं जो उनके जेब पर भारी न पड़े और उनका पर्पस भी पूरा कर दे. जिन कार के बारे में आज हम बात करेंगे उनमे जबरदस्त फीचर्स और कम खर्च में ज्यादा माइलेज भी मिल जाएगा.
Tata की तरफ से आने वाला यह कॉम्पैक्ट SUV जल्द ही अपने CNG वेरिएंट में लॉन्च किया जाएगा. कंपनी ने हाल ही में Tiago और Tigor का भी CNG मॉडल लॉन्च किया है. Tata Punch को कंपनी इसी साल दिवाली में लॉन्च कर सकती है.
Maruti Suzuki की तरफ से आने वाले इस कॉम्पैक्ट SUV को लोग बहुत पसंद करते हैं. अब कंपनी ने इसके CNG मॉडल को भारत में लॉन्च करने की तैयारी में लग गयी है. कंपनी इस कार को इसी साल के दिसंबर महीने में लॉन्च कर सकता है.
Maruti Suzuki Swift एक ऐसी कार है जिसने हर दिल में जगह बना ली है. इस कार को लोग एक इमोशन की तरह देखते हैं. इस कार के CNG वेरिएंट को कंपनी Brezza के साथ ही साल के अंत तक लॉन्च कर सकती है.
मारुती सुजुकी की तरफ से आने वाला Baleno एक प्रीमियम हैचबैक है. कंपनी ने इसके CNG वेरिएंट को लॉन्च करने की तारीख दिवाली के दौरान तय की है. Maruti ने कुछ महीने पहले ही Baleno का फेसलिफ्ट मॉडल बाजार में लॉन्च किया था.
Tata ने इस कार के CNG वेरिएंट को लॉन्च करने की तैयारी पूरी कर ली है. यह कार प्रीमियम हैचबैक की कैटेगरी में आती है. इस कार के CNG मॉडल को अगस्त 2022 तक लॉन्च किया जा सकता है.
Toyota की इस कार को Maruti Suzuki के साथ मिलकर बनाया गया है. लुक्स में यह कार Baleno से मिलती जुलती है. Toyota ने भी इस कार का CNG मॉडल लॉन्च करने की बात पर से पर्दा उठा दिया है. कंपनी इस कार को दिसंबर 2022 तक लॉन्च कर सकती है.