यूपी विधान भवन हुआ तिरंगा, फसाड लाइटिंग से रात को भी जगमगा रहा भवन

Prabhat Khabar Digital Desk

सीएम योगी आदित्यनाथ ने विधान भवन में फसाड लाइट का लोकार्पण किया. स्वतंत्रता सप्ताह के दौरान हर दिन शाम को 7 से 8 बजे तक लाइट एंड साउंड शो होगा.

विधान भवन यूपी | सोशल मीडिया

विधान भवन पर हर दिन लाइट एंड साउंड शो के साथ ही वंदे मातरम गीत बजेगा. लोक भवन को भी फसाड लाइट की रोशनी से नहलाया जाएगा.

विधान भवन यूपी | सोशल मीडिया

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि वर्ष 1922 में इस भवन का निर्माण शुरू हुआ था. आज जहां विधानसभा का सत्र चलता है, वहां पहले विधान परिषद की बैठक होती थी.

विधान भवन यूपी | सोशल मीडिया

सीएम योगी ने कहा कि वर्ष 1937 में विधानसभा की कार्यवाही यहां शुरू हुई थी. तब इसी भवन में हमारे स्वतन्त्रता सेनानियों ने आजाद भारत के सपने को बुने थे.

विधान भवन यूपी | सोशल मीडिया

यूपी का विधान भवन 'विधायिका का पवित्र स्थल' है. यूपी के 1.10 लाख गांवों, 700 से अधिक नगरीय निकायों की जनता की सुख-समृद्धि के लिए विचार-विमर्श इसी भवन में होता है.

विधान भवन यूपी | सोशल मीडिया

सीएम योगी ने कहा कि वर्ष 2022 में यह भवन 100 वर्ष पूर्ण कर रहा है. आजादी की 75वीं वर्षगांठ में इसका नया रंग रूप गर्व का अनुभव कराता है.

विधान भवन यूपी | सोशल मीडिया