वायरल वीडियो के बाद ट्रस्ट की पहल, लखनऊ के बड़ा इमामबाड़ा में फोटो और वीडियो पर लगा बैन

Prabhat khabar Digital

लखनऊ के ऐतिहासिक बड़े इमामबाड़ा में युवती के डांस वीडियो के वायरल होने के बाद हंगामा मच गया है. इसी बीच वायरल वीडियो के बाद हुसैनाबाद ट्रस्ट ने नई पहल की है.

Lucknow Imambada | सोशल मीडिया

हुसैनाबाद ट्रस्ट ने इमामबाड़ा में आने वाले टूरिस्ट महिलाओं को स्टोल बांटे हैं. वहीं, महिलाओं को स्टोल पहनने के बाद इमामबाड़ा में एंट्री दी गई.

Lucknow Imambada | सोशल मीडिया

दूसरी तरफ ट्रस्ट ने आने वाले सभी टूरिस्ट्स को फोटो या वीडियो लेने को मना किया है. मेन गेट पर कैमरा रखने के साथ ही इमामबाड़ा में फोटो लेने पर प्रतिबंध लगाया गया है.

Lucknow Imambada | सोशल मीडिया

एंट्री गेट पर इमामबाड़ा में प्रवेश करने वालों के बैग चेक करने के आदेश दिए गए हैं. दरअसल, लखनऊ के बड़े इमामबाड़े के अंदर का एक युवती का डांस वीडियो पर वायरल हुआ था.

Lucknow Imambada | सोशल मीडिया

वायरल वीडियो के बाद मुस्लिम धर्मगुरुओं ने नाराजगी जताई थी. अब, हुसैनाबाद ट्रस्ट ने नई पहल की है.

Lucknow Imambada | सोशल मीडिया

लखनऊ का बड़ा इमामबाड़ा काफी प्रसिद्ध है और इसे देखने को लिए देश-दुनिया के लोग हर साल बड़ी संख्या में पहुंचते हैं.

Lucknow Imambada | सोशल मीडिया

पिछले दो सालों से कोरोना संकट के कारण इमामबाड़ा आने वाले टूरिस्ट की संख्या घटी थी. अब, एक बार फिर इमामबाड़ा में चहलकदमी बढ़ गई है.

Lucknow Imambada | सोशल मीडिया