Shweta Pandey
भारत में लोग अपनी मर्ज़ी से रह और घूम-फिर सकते हैं. यहां घूमने के लिए एक से बढ़कर एक जगहें हैं, जहां विदेश से भी पर्यटक आते हैं.
आज हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे ऐसी जगहों के बारे में जो भारत में हैं लेकिन हम भारतीय को जाना वहां बैन है.
चेन्नई का रेड लॉलीपॉप हॉस्टल
भारत में मौजूद चेन्नई का रेड लॉलीपॉप हॉस्टल में भारतीयों को एंट्री नहीं मिलती है. इस हॉस्टल में बाकायदा नो इंडियन पॉलिसी लागू है.
यहां सिर्फ विदेशी ही आते हैं. इसके अलावा यहां पर वहीं भारतीय लोग आ सकते हैं जिसके पास विदेशी पासपोर्ट हो.
कुंडनकुलम रशियन कॉलोनी
तमिलनाडु में मौजूद कुंडनकुलम में बनी रशियन कॉलोनी में केवल कुंडनकुलम न्यूक्लियर पावर प्लांट से जुड़े ही लोग रहते हैं. यहां पर भारतीयों का आना मना है.
सकुरा रयोकान रेस्तरां
अहमदाबाद के सकुरा रयोकान रेस्तरां में जापानी लोगों को ही सर्विस की जाती है.
सकुरा रयोकान रेस्टोरेंट का मालिक एक भारतीय है लेकिन यहां पर भारतीयों के आने पर पाबंदी है.
ब्रॉडलैंड्स होटल
चेन्नई में बने ब्रॉडलैंड्स होटल में केवल विदेशी पासपोर्ट वाले ही रह सकते हैं.
लेकिन कुछ कमरे भारतीयों के लिए हैं यह भारतीयों को तभी मिलते हैं, जब विदेशी सैलानी कम हों.
फॉरेनर्स बीच
गोवा में ऐसी कई बीचेस हैं, जो सिर्फ विदेशी पर्यटकों के लिए ही अलाउड हैं. यहां विदेशी लोग बिकिनी और कुछ जगहों पर तो नेकेड घूम सकते हैं. ऐसी जगहों पर भारतीयों को आना मना है.