Must Visit Waterfalls Near Ranchi: दशम फॉम हो या जोन्हा जलप्रपात, रांची आएं तो जरूर लें इन वॉटरफॉल्स का मजा

Shaurya Punj

दशम वाटरफॉलरांची से 46 किलोमीटर दूर स्थित दशम जलप्रपात 144 फीट की ऊंचाई पर स्थित झरना है. यह हरियाली से घिरा ये क्षेत्र आपके मन को शांति देता है. झरना से गिरने वाले पानी की गड़गड़ाहट की आवाज आपके कानों में संगीत की तरह गूंजता है.

Must Visit Waterfalls Near Ranchi | Prabhat Khabar Graphics

दशम वाटरफॉल

जोन्हा फॉल्सरांची के खूबसूरत झरनों में से एक है जोन्हा फॉल्स. ये वाटरफॉल जोन्हा नाम के गाँव में स्थित है. यह जलप्रपात घने पेड़ों और घनी झाड़ियों से घिरा हुआ है. इस झरनें का निर्माण गंगा नदी और रारू नदी का पवित्र जल मिलकर करता है.

Must Visit Waterfalls Near Ranchi | Prabhat Khabar Graphics

जोन्हा फॉल्स

पंच घाघ वाटरफॉलराजधानी रांची से 50 किलोमीटर दूर स्थित पंचघाघ फॉल पंच (मतलब पांच) गाघ का जलप्रपात है. खूंटी के सुंदर गांव में ऊंची और खड़ी पहाड़ियों के बीच पांच झरने हैं. यह वाटर फॉल पिकनिक और घूमने के लिए एक आदर्श स्थान है. पंच घाघ वाटरफॉल रांची ही नहीं पूरे प्रदेश के सबसे खूबसूरत झरनों में से एक है.

Must Visit Waterfalls Near Ranchi | Prabhat Khabar Graphics

पंच घाघ वाटरफॉल

हिरनी जलप्रपातरांची से लगभग 70 किमी. की दूरी पर स्थित ये झरना बेहद खूबसूरत है. इस खूबसूरत झरने को देखने के बाद आपकी सारी थकान दूर हो जाएगी. यहां आप आराम और शांत वातावरण का अनुभव कर सकते हैं. यदि यह पर्याप्त नहीं है, झरने के सिर से आप शहर के मनोरम दृश्य का भी आनंद ले सकते हैं.

Must Visit Waterfalls Near Ranchi | Prabhat Khabar Graphics

हिरनी जलप्रपात

तिरू फॉलराजधानी रांची से पश्चिम की ओर महज 40 किमी की दूरी पर बुढमू प्रखंड में स्थित है तिरु फॉल. अपनी खूबसूरती और हसीन वादियों के लिए यह जलप्रपात आस-पास के गांव के लोगों के लिए एक बेहतर टूरिस्ट स्पॉट है. बुढमू से बाहर जैसे रांची या अन्य जगहों से भी कुछ गिने-चुने लोग यहां घूमने पहुंचते हैं. तिरु जलप्रपात से जुड़ी कई रोचक कहानियां भी हैं. यहां के मनोरम दृश्य, खूबसूरत वादियां और पहाड़ों से गिरते झरने आपका मन मोह लेंगे.

Must Visit Waterfalls Near Ranchi | Prabhat Khabar Graphics

तिरू फॉल

हुंडरू वॉटर फॉल्‍सयह वॉटर फॉल रांची से महज 49 किलोमीटर दूर है.स्‍वर्ण रेखा नदी पर बना यह भारत का 34वां सबसे ऊंचा वॉटरफॉल है.यह एक शानदार पिकनिक स्पॉट है, जहां आप अपने दोस्तों या फैमिली के साथ घूमने का मजा उठा सकती हैं.

Must Visit Waterfalls Near Ranchi | Prabhat Khabar Graphics

हुंडरू वॉटर फॉल्‍स