Shaurya Punj
खाने पीने के शौकीन हैं रांची के लोग
रांची के लोगों में धुस्का, बर्रा, समोसा, कचौड़ी, जलेबी के अलावा नॉन वेज में मटन चावल, चिकन चावल और मछली चावल का क्रेज देखा जा सकता है.
इन दिनों रांची में भी थीम बेस्ड रेस्टोरेंट का ट्रेंड और क्रेज देखा जा सकता है. यहां पर मिर्च मसाला, फ्लाई किचन के अलावा दो नए थीम बेस्ड रेस्टोरेंट भी खोले गए हैं.
मिर्च मसाला रेस्टोरेंट
रांची के मिर्च मसाला रेस्टोरेंट की बात करें, तो रेट्रो थीम बेस्ड रेस्टोरेंट है. निरमा टिकिया, पुराने कैमरे और छत से लटकी मिट्टी की हांडी आपको सत्तर के दशक में ले जाएंगे. रेस्त्रां के भीतर दुर्लभ ग्रामोफोन भी रखा है. यह थीम बेस्ड रेस्टोरेंट रांची के सिरमटोली में स्थित है.
मेकैनिक्स रेस्टोरेंट
रांची के निवारणपुर स्थित मैकेनिक्स एक ऐसा ही थीम बेस्ड रेस्टोरेंट है. जहां दरवाजे में हैंडल की जगह रेंच, वाहन के पहिए से बनी कुर्सियां, चारों ओर हेलमेट आपको अलग फील देगी। आधी कार, जिसमें बकायदा सीट लगी है.
जेल इन हाईवे किचन
रांची में इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है जेल इन हाईवे किचन. इस रेस्टोरेंट में इंटर करने के साथ ही जेल के अलग अलग चेंबर देखने को मिलेंगे, जहां पर बैठकर आप दोस्तों के साथ खाना इंजॉय करेंगे.
पिंक थीम रेस्टोरेंट डेलिको की हो रही है चर्चा
रांची के निवारणपुर में ही एक नया थीम बेस्ड रेस्टोरेंट डेलिको की काफी चर्चा हो रही है. ये पिंक थीम बेस्ड रेस्टोरेंट लड़कियों और महिलाओं को डेडिकेट किया गया है. यहां लड़कियों को ध्यान में रखकर बजट फ्रेंडली मेनू भी रखा गया है, साथ ही स्कूल व कॉलेज जाने वाली लड़कियों के लिए डिस्काउंट भी दिया जा रहा है.
कोको एंड चिली रेस्टोरेंट
कोको एंड चिली रांची के अच्छे थीम रेस्तरां में से एक है. यह रेस्तरां बीच लवर्स के लिए अवश्य जाना चाहिए क्योंकि इसमें समुद्र तट-थीम वाला माहौल है जो सकारात्मक ऊर्जा प्रदान करता है. सुंदर सजावट और सेटअप आपको समुद्र तट के किनारे के वातावरण में ले जाता है.