मिट्टी का अनोखा Tenughat Dam है पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र, प्राकृतिक छटा को निहारने आते हैं लोग

Shaurya Punj

झारखण्ड में अनेकों जलाशय मौजूद हैं .झारखण्ड के श्रेष्ठ जलाशयों में सभी के अपनी अपनी खूबी है .जिस कारण से वह लोकप्रिय हैं.उन्हीं में से एक लोकप्रिय जलाशय है तेनुघाट का डैम

Tenughat Dam Tour | Prabhat Khabar Graphics

तेनुघाट डैम पर आकर आप अपना अच्छा समय बिता सकते हैं.यह पिकनिक के लिए एक बहुत ही बढ़िया जगह है.<br>

Tenughat Dam Tour | Prabhat Khabar Graphics

तेनुघाट डैम पर &nbsp;आपको बहुत बड़ी-बड़ी चट्टानें देखने के लिए मिलती है और बांध का पानी बहता है, तो ऐसा लगता है, कि कोई सुंदर सा झरना बह रहा हो और जब डैम के गेट खुलते है तो अथाह जलराशि गेट से बहती है.

Tenughat Dam Tour | Prabhat Khabar Graphics

तेनुघाट डैम बोकारो स्टील प्लांट के द्वारा बनवाया गया है.बांध के पास में व्यूप्वाइंट भी बना हुआ है, जहां पर आप जाकर बांध का सुंदर दृश्य देख सकते हैं.<br>

Tenughat Dam Tour | Prabhat Khabar Graphics

तेनुघाट डैम मुख्य रूप से पूरे एशिया महादेश में भी प्रचलित है .इसकी लोकप्रियता का मुख्य कारण है इसके मिट्टी की सीमा .इसकी सीमा चारों ओर से मिट्टी की ही है .जो इस डैम को काफी खास बनाती है.

Tenughat Dam Tour | Prabhat Khabar Graphics

तेनुघाट डैम एक बहुत ही अनोखा डैम है .इसकी स्थापना 1973 में हुई थी.दामोदर नदी पर बने इस तेनुघाट डैम को दूर दूर से लोग निहारने आते हैं.

Tenughat Dam Tour | Prabhat Khabar Graphics

तेनुघाट की खूबसूरती वाकई में बहुत ही आकर्षित करने वाली है .तेनुघाट डैम के फाटक के किनारे किनारे एक खास ही पिकनिक बन जाता है .नए वर्ष की खुशी में भरी मात्रा में लोग यहां आते है और आस पास के खुबसूरत नजारों का लुफ्त उठाते हुए पिकनिक का आनंद लेते हैं

Tenughat Dam Tour | Prabhat Khabar Graphics