Top Selling 7 Seater Cars: भारत में ये हैं सबसे ज्यादा बिकने वाली 7 सीटर कार्स, देखें पूरी लिस्ट

Prabhat khabar Digital

Top Selling 7 Seater Cars In India:

Top Selling 7 Seater Cars In India: भारतीय मार्केट में 7 सीटर कार्स को काफी पसंद किया जाता है. 7 सीटर कार्स छोटे से लेकर बड़े परिवार के काम आ जाती है. आज हम आपको इंडियन मार्केट में सबसे ज्यादा बिकने वाली 7 सीटर कार्स के बारे में बताने वाले हैं.

best selling 7 seater | social media

Maruti Suzuki Ertiga

मारुति सुजुकी अर्टिगा इस लिस्ट में सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ी है. कंपनी ने जून के महीने में इस गाड़ी के 10,423 यूनिट्स बेचे थे. इस कार की कीमत 8.35 लाख रुपये एक्स शोरूम शुरू होती है.

Maruti Suzuki Ertiga | social media

Kia Carens

Kia ने भारत में कुछ ही साल पहले अपना कदम रखा है. इस लिस्ट में किआ कैरेंस दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली 7 सीटर कार है. कंपनी ने जून के महीने में इस कार के 7,895 यूनिट्स बेचे थे. इस कार की शुरूआती कीमत 9.59 लाख रुपये है.

Kia Carens | social media

Mahindra Bolero

महिंद्रा बोलेरो के सेल रिपोर्ट पर नजर डालें तो कंपनी ने जून के महीने में इस कार के 7,844 यूनिट्स बेचे हैं. इस कार की कीमत 9.31 लाख रुपये एक्स शोरूम दिल्ली रखी गयी है.

Mahindra Bolero | social media

Toyota Innova Crysta

टोयोटा इनोवा क्रिस्टा हमारी लिस्ट में चौथे नंबर पर है. इस कार के जून सेल रिपोर्ट पर नजर डालें तो कंपनी ने इसके 6,795 यूनिट्स सेल किये हैं. आप इस कार को 17.86 लाख रुपये एक्स शोरूम की कीमत पर खरीद सकते हैं.

Toyota Innova Crysta | social media

Mahindra XUV 700

महिंद्रा एक्सयूवी 700 लोगों के बीच काफी जल्दी प्रचलित हुई. यह कार डिजाइन और फीचर्स की वजह से पसंद की जाती है. जून के महीने में कंपनी ने 6,022 यूनिट्स सेल किये हैं. इस कार को आप 13.18 लाख रुपये की शुरूआती कीमत पर खरीद सकते हैं.

Mahindra XUV 700 | social media

Mahindra Scorpio

महिंद्रा स्कॉर्पियो के अगर हम सेल्स रिपोर्ट पर नजर डालें तो कंपनी ने जून के महीने में इसके कुल 4,131 यूनिट्स बेचे हैं. अगर आप इस कार को लेने की सोच रहे हैं तो 12 लाख रुपये की शुरूआती कीमत पर खरीद सकेंगे.

Mahindra Scorpio | social media

Renault Triber

रेनो ने जून के महीने में ट्राइबर के 3,346 यूनिट्स सेल किये हैं. 7 सीटर होने के बावजूद यह एक बजट सेगमेंट कार बनकर सामने आती है. आप अगर चाहें तो इस कार को 5.67 लाख रुपये की शुरूआती कीमत पर खरीद सकते हैं.

Renault Triber | social media

Maruti Suzuki XL6

मारुति सुजुकी XL6 की बात करें तो यह कंपनी की टॉप सेलिंग कार्स की लिस्ट में आता है. जून के महीने में कंपनी ने इस कार के 3,336 यूनिट्स बेचे हैं. इस कार को आप 11.29 लाख रुपये की शुरूआती कीमत पर खरीद सकेंगे.

Maruti Suzuki XL6 | social media