Prabhat khabar Digital
टाइगर श्रॉफ और दिशा पटानी अक्सर अपने रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में रहते है. इस बीच सोशल मीडिया पर उनके ब्रेकअप की खबरें पिछले कुछ दिनों से सुर्खियां बटोर रही है. इस बीच ब्रेकअप के पीछे की वजह सामने आ गई है.
टाइगर श्रॉफ और दिशा पटानी के ब्रेकअप के पीछे की वजह फैंस जानना चाहते है. उनके चाहने वालों को ये समझ नहीं आ रहा है कि 6 साल के लंबे रिश्ते के बाद वो अलग क्यों हो गए.
ईटाइम्स की एक रिपोर्ट की मानें तो दोनों के एक दोस्त ने खुलासा किया कि, बहुत समय बीत चुका था जब से वे साथ में थे और दिशा को इस साल यह महसूस होने लगा कि उन्हें शादी के बंधन में बंध जाना चाहिए.
इस रिपोर्ट में टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी के दोस्त के हवाले से बताया गया कि, एक्ट्रेस ने टाइगर को यह बताया लेकिन टाइगर ने इसे टाल दिया. टाइगर हर बार ना में ही जवाब देते. दिशा शादी चाहती थी लेकिन टाइगर तैयार नहीं था.
इस रिपोर्ट में टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी के ब्रेकअप पर एक्टर के पिता जैकी श्रॉफ का रिएक्शन आया था. उन्होंने कहा था कि, दोनों हमेशा दोस्त रहे है और अब भी दोस्त है. देखिए, यह उन पर निर्भर करता है कि वे साथ है या नहीं. यह उनकी प्रेम कहानी है. दिशा के साथ हमारी अच्छी इक्वेशन है.
काम की बात करें तो दिशा पटानी की फिल्म एक विलेन रिटर्न्स आज रिलीज हो गई है. वहीं, टाइगर श्रॉफ पिछले बार हीरोपंती 2 में नजर आए थे.
टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी ने हालांकि इस बारे में अभी तक कुछ नहीं कहा है. हालांकि फैंस ये जरूर जानना चाहते है कि क्या वाकई दोनों ने ब्रेकअप कर लिया है.