चुटकियों में कम करें वजन, सेब से भी ज्यादा फाइबर रिच हैं ये फूड्स

Prabhat Khabar Digital Desk

आंत की अच्छी प्रक्रिया के लिए फाइबर बेहद जरूरी तत्व होता है. साथ ही साथ वजन को कम करने में भी मददगार साबित होता हैं.

सेब 

ऐसे में लोग शरीर में फाइबर की जरूरत पूरी करने के लिए रोजाना सेब का सेवन करते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुछ ऐसे फूड्स भी हैं जिनमें सेब से ज्यादा फाइबर पाया जाता हैं.

एक मीडियम साइज सेब में लगभग 4 ग्राम फाइबर पाया जाता हैं.

सेब | Prabhat Khabar

रास्पबेरी

एक कप बेरिज में 9 ग्राम फइबर पाया जाता है. जो सेब में पाएं जाने वाले फाइबर से 4 ग्राम ज्यादा हैंं.

Berries | Prabhat Khabar

मसूर के दाल ( लेंटिल्स )

आधा कप बनाया हुआ मसूर के दाल में 8 ग्राम फाइबर पाया जाता हैं. जो सेब के मुकाबले 4 ग्राम ज्यादा है.

मसूर के दाल ( लेंटिल्स ) | फाइल फोटो

आटिचोक ( हाथी चक )

इसे हम हाथी चक के नाम से भी जानते हैं. यह एक प्रकार का सब्जी है. इसके एक कप में 6 ग्राम फाइबर पाया जाता है.

आटिचोक ( हाथी चक ) | Social Media

एवोकाडो

आधा कटा हुआ एवोकाडो में 7 ग्राम फाइबर पाया जाता हैं. जो सेब के मुकाबले 3 ग्राम ज्यादा है.

एवोकाडो | unsplash

काबुली चना

आधा कप बनाया हुआ काबुली चना में 6 ग्राम पाइबर पाया जाता हैं.

काबुली चना | प्रभात खबर

ओटमील ( जई का आटा )

ओटमील को जई का आटा भी कहा जाता हैं. आधा कप बनाया हुआ ओटमील में 5 ग्राम फाइबर पाया जाता हैं. जो वजन कम करने में काफी मददगार साबित होता है.

ओटमील ( जई का आटा ) | Photo: Twitter

ब्लैक बीन्स ( काले सेम )

आधा कप ब्लैक बीन्स में 8 ग्राम फाइबर पाया जाता हैं, जो सेब के मुकाबले 4 ग्राम ज्यादा है.

बीन्स | unsplash