Safest Cars in India: ये हैं भारत की सबसे सुरक्षित कार्स, ग्लोबल NCAP में मिले 5 स्टार रेटिंग

Prabhat khabar Digital

Safest Cars in India:

Safest Cars in India: इस स्टोरी में हम आपको भारत में मौजूद सबसे सेफ कार्स के बारे में बताने वाले हैं. इन कार्स को ग्लोबल NCAP टेस्टिंग में काफी अच्छे अंक प्राप्त हुए हैं.

safest cars in India | fb

Mahindra XUV 700

हमारी इस लिस्ट में पहले नंबर पर Mahindra की XUV 700 है. यह एक SUV सेगमेंट की कार है. ग्लोबल NCAP टेस्टिंग के दौरान इस कार को 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिले हैं.

Mahindra XUV 700 | fb

Tata Punch

टाटा की तरफ से आने वाली यह एक छोटे साइज की SUV कार है. यह कार बजट फ्रेंडली होने की वजह से लोगों में काफी पसंद की जाती है. ग्लोबल NCAP टेस्टिंग में इस कार ने भी 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग अर्जित किया है.

Tata Punch | fb

Mahindra XUV 300

महिंद्रा की XUV 300 अपने फीचर्स और डिजाइन की वजह से काफी पसंद की जाती है. ये कार केवल दिखने में ही नहीं बलि सेफ्टी के मामले में भी काफी अच्छी है. ग्लोबल NCAP टेस्टिंग में इस कार को 5 स्टार्स मिल चुके हैं.

Mahindra XUV 300 | fb

Tata Altroz

टाटा Altroz कंपनी की तरफ से आने वाली एक हैचबैक सेगमेंट की कार है. इस कार ने भी Global NCAP टेस्टिंग के दौरान 5 स्टार्स रेटिंग अर्जित किया है.

Tata Altroz | fb

Tata Nexon

टाटा की Nexon भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार्स में से एक है. यह एक SUV कार है. ग्लोबल NCAP टेस्टिंग में इस कार ने भी 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग हासिल किया है.

Tata Nexon | fb